Ghaziabad By-election Voting Live: गाजियाबाद सदर सीट पर मतदान जारी, 4.61 लाख मतदाता चुन रहे अपना विधायक
Ghaziabad By-Poll 2024 गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रचार में अपनी ताकत झोंकी थी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीट से आखिर किस उम्मीदवार को जीत मिलती है। इस विधानसभा उपचुनाव में 4.61 लाख मतदाता मतदान करेंगे। अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। शाम छह बजे तक मतदाना अपना वोट कर सकेंगे। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
507 ईवीएम मशीनों में कैद होगी मतदाताओं की किस्मत
507 ईवीएम मशीनों में उपचुनाव लड़ रहे कुल 14 प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी। गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ रहे 14 प्रत्याशियों में किस प्रत्याशी को कितने मत मतदाताओं ने दिए हैं।इसकी जानकारी 23 नवंबर को मतगणना के बाद जारी चुनाव परिणाम से होगी। अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति विवेक मिश्रा ने बताया कि उपचुनाव के लिए 507 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें दी गई हैं।
EVM में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर उसे बदला जाएगा
प्रत्येक बूथ पर ईवीएम के जरिये ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यदि कहीं पर वोटिंग के दौरान ईवीएम में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी होगी तो उसको बदला जा सकेगा। ऐसे में ईवीएम की संख्या अधिक हो सकती है।गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर साेमवार शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया। इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने बिना अनुमति के लगाए पोस्टर, बैनर हटा दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।