Ghaziabad Corona Cases: गाजियाबाद में कोरोना के 9 मरीज, संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल; स्वास्थ्य विभाग चिंतित
जिले में कोरोना के केस मिलने लगे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के सात नए मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का तनाव बढ़ गया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बुजुर्ग संक्रमित को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि अन्य छह मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हो गई है।
जागरण संवाददाता गाजियाबाद। जिले में कोरोना के केस मिलने लगे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के सात नए मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का तनाव बढ़ गया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
बुजुर्ग संक्रमित को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि अन्य छह मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हो गई है।
सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर ने बताया कि राजनगर में रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति और उनके 26 वर्षीय बेटे को खांसी जुकाम था, जिसके चलते दोनों ने निजी लैब पर कोविड जांच करवाई थी। जांच में दोनों संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा वैशाली में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने भी गले में खराश, जुकाम और बुखार के कारण कोविड जांच करवाई थी, वह भी संक्रमित पाया गया है। साहिबाबाद में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वसुंधरा में रहने वाली एक महिला और उनके दो बच्चे कोराना संक्रमित पाए गए हैं। महिला के पति कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे और उनके संपर्क में आने से परिवार के तीन सदस्यों को भी संक्रमण हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।