Move to Jagran APP

Ghaziabad Dengue Cases: पांच महिलाओं समेत डेंगू के 12 नए केस मिले, संख्या 191 पहुंची

Ghaziabad Dengue Cases गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को 183 लोगों की जांच करने पर पांच महिलाओं समेत डेंगू के 12 नए केस मिले हैं। इनमें साहिबाबाद के पांच केस शामिल हैं। जिला एमएमजी अस्पताल के वार्ड ब्वाय संजय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आठ की प्राइवेट और चार की रिपोर्ट सरकारी लैब द्वारा जारी की गई है।

By Madan PanchalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 23 Aug 2023 08:24 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad Dengue Cases: पांच महिलाओं समेत डेंगू के 12 नए केस मिले
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Ghaziabad Dengue Cases : डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 183 लोगों की जांच करने पर पांच महिलाओं समेत डेंगू के 12 नए केस मिले हैं। इनमें साहिबाबाद के पांच केस शामिल हैं।

जिला एमएमजी अस्पताल के वार्ड ब्वाय संजय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आठ की प्राइवेट और चार की रिपोर्ट सरकारी लैब द्वारा जारी की गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि अगस्त में अब तक डेंगू के कुल 191 केस मिल चुके हैं।

मलेरिया के 13 और स्क्रब टायफस के 14 केस मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 62 टीमों ने 61 क्षेत्रों के 2022 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 35 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। दो लोगों को नोटिस दिया गया है। 81 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया

डेंगू के मरीजों का विवरण

तिथि मरीज

एक अगस्त 5

दो अगस्त 2

तीन अगस्त 3

चार अगस्त 5

पांच अगस्त 6

छह अगस्त 3

सात अगस्त 5

आठ अगस्त 6

नौ अगस्त 4

10 अगस्त 8

11 अगस्त 9

12 अगस्त 9

13 अगस्त 9

14 अगस्त 10

15 अगस्त 11

16 अगस्त 11

17 अगस्त 10

18 अगस्त 10

19 अगस्त 9

20 अगस्त 11

21 अगस्त 9

22 अगस्त 12

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।