Move to Jagran APP

UP International Trade Show में गाजियाबाद के उत्पादों को मिलेंगे देश-दुनिया के खरीदार, निर्यात को लगेंगे पंख

ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर 2023 तक चलेगा। ट्रेड शो में देश-दुनिया के खरीदारों के लिए उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें अमेरिका इटली इंग्लैंड आस्ट्रेलिया नीदरलैंड जर्मनी समेत विभिन्न देशों से करीब 600 खरीदार पहुंचेंगे। इसमें गाजियाबाद के एमएसएमई उद्यमियों और निर्यातकों समेत 80 महिला उद्यमी अपने उत्पादों को मेले में प्रदर्शित करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:14 AM (IST)
Hero Image
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से गाजियाबाद के 80 उद्यमियों के उत्पादों को मिलेंगे दुनिया के खरीदार।
गाजियाबाद, शाहनवाज अली। ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर 2023 तक चलेगा। इसमें गाजियाबाद के एमएसएमई उद्यमियों और निर्यातकों समेत 80 महिला उद्यमी अपने उत्पादों को मेले में प्रदर्शित करेंगे।

इन उत्पादों को खरीदने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से खरीदार पहुंचेंगे। इसमें ओडीओपी (एक जनपद-एक उत्पाद) के तहत इंजीनियरिंग गुड्स के अलावा अन्य उत्पादों के स्टाल लगेंगे।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश-दुनिया के खरीदारों के लिए उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें अमेरिका, इटली, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, जर्मनी समेत विभिन्न देशों से करीब 600 खरीदार पहुंचेंगे।

वहीं, देश के विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में बड़े खरीदारों के पहुंचने की उम्मीद है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के उत्पादों को नए खरीदार मिलें, ताकि उत्पादों की बिक्री बढ़ने के साथ ही उत्पादन वृद्धि हो, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिल सकें।

यह भी पढ़ें: खूंखार आवारा कुत्तों के आतंक से गाजियाबाद के लोग खौफजदा, एक दिन में 33 मासूमों समेत 223 लोगों को काटा

ये जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि एक्सपो मार्ट के विभिन्न हाल में लगने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक बिजनेस और शाम तीन से रात आठ बजे तक आमजन के लिए खोला जाएगा। इसमें प्रदेशभर के उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश निश्शुल्क होगा।

निर्यात को लगेंगे पंख

यह होंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

  • इंजीनियरिंग गुड्स
  • इंटीरियर गुड्स
  • परफ्यूम
  • फिटनेस एक्यूपमेंट
  • इंडस्ट्रियल सेंसर
  • इलेक्ट्रिकल पैनल
  • कंस्ट्रक्शन एक्यूपमेंट
  • आटोमैटिक मशीन
  • उद्यान उत्पाद
  • तांबा उत्पाद
  • जूट उत्पाद
  • बिस्कुट
  • टॉफी कैंडी
  • नूडल्स
  • प्लास्टिक उत्पाद
  • जूते
  • रेडीमेड गारमेंट
  • किचन एक्यूपमेंट
  • ज्वैलरी
  • हस्तशिल्प

महिला उद्यमियों को उत्पादों के लिए मिलेगा अलग हाल

जिले से इंटरनेशनल ट्रेड शो में जिले की महिला उद्यमी भी प्रतिभाग कर रही हैं। उद्योग विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाली करीब 300 महिला उद्यमी हाल नंबर 10 के स्टाल में विभिन्न उत्पादों प्रदर्शित करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महिला उद्यमियों के इस हाल के स्टाल में लगे उत्पादों का अवलोकन करेंगी।

इस बारे में एमएसएमई उद्यमी विकास खंड़ेवाल ने कहा- देश में किसी प्रदेश की सरकार ने अपने यहां उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफार्म नहीं दिया है, जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार आयोजित कर रही है। निश्चित रूप से देश और दुनिया में यहां आने वाले खरीदारों से उत्तर प्रदेश के तमाम उत्पादों को नई पहचान के साथ ही निर्यात के नए रास्ते खुलेंगे।

वहीं, महिला उद्यमी, रीता छाबड़ा ने कहा कि  हमारी कंपनी आइएसआइ मार्क हेलमेट का उत्पादन करती है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एक अच्छे मौके पर हो रहा है। विदेशी खरीदार तो आएंगे ही इस दौरान नोएडा में मोटो जीपी रेसिंग में भी काफी लोग आएंगे। उम्मीद है कि हमारी स्टाल पर विदेशी खरीदारों के अलावा देशभर के छह से सात हजार लोग जरूर पहुंचेंगे, जिसका लाभ मिलना तय है।

निर्यातक, अनंजेय अग्रवाल ने कहा- उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काफी प्रयास कर रही है। इसके परिणाम इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ही पता लगेंगे। उम्मीद है कि यहां आने वाले उद्यमियों को बेहतर माहौल के साथ ही निर्यात के अवसर मिलेंगे। विदेशी खरीदारों के साथ ही देश के अन्य राज्यों के खरीदारों से भी डील होगी।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में CCTV में कैद हुई मौत: जिम में ट्रेडमिल पर चलते-चलते अचानक गिरा युवा, हार्ट अटैक से गई जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।