Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गाजियाबाद में जालसाज ने बैंक अधिकारी बन ली खाते की जानकारी, ठगे 7.30 लाख रुपये

साहिबाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति से जालसाजों ने खाते की जानकारी लेकर 7.30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है और बताया कि आरोपित ने बैंक का अधिकारी बनकर बात की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 16 Sep 2023 09:30 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में जालसाज ने बैंक अधिकारी बन ली खाते की जानकारी।

गाजियाबाद/साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। साहिबाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति से जालसाजों ने खाते की जानकारी लेकर 7.30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है और बताया कि आरोपित ने बैंक का अधिकारी बनकर बात की थी।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनके पास एक नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया था और खाते की जानकारी ले ली थी। इसके बाद आरोपित ने ओटीपी भी ले लिया। फिर उसने बैंक खाते से 7.30 लाख रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कॉल आने वाले नंबर की डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर दोस्ती...फिर बनाते अश्लील वीडियो, हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाली युवती समेत तीन गिरफ्तार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें