Move to Jagran APP

Ghaziabad: 20वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की संदिग्ध हाल में मौत, परिवार संग दूसरी इमारत में रहती थी युवती

गाजियाबाद जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती की 20 मंजिल से गिरने से मौत हो गई। युवती की मौत अभी संदिग्ध है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 22 Mar 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
अपैक्स सोसाइटी में 20वीं मंजिल से गिरी युवती, संदिग्ध हालात में मौत
गाजियाबाद [आशुतोष गुप्ता]। विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित एपेक्स सोसायटी की 20वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। नीचे गिरने से हुई तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के गार्ड मौके पर पहुंचे और छात्रा की मां को सूचना दी।

लोगों की मदद से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

परिवार सी-ब्लाक में 28वीं मंजिल पर रहता है

सिद्धार्थ विहार की एपेक्स सोसायटी के सी-ब्लाक में 28वीं मंजिल पर समीर परिवार के साथ रहते हैं और गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी, एक बेटा व 17 साल की बेटी परिधि थी। परिधि 12वीं कक्षा की छात्रा थी। बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे ब्लाक-ए की 20वी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर परिधि की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिधि ब्लाक-सी में रहती थी जबकि उसकी मौत ब्लाक-ए के टावर से गिरकर हुई है। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हत्या-आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच जारी

पुलिस मामले में आत्महत्या व हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि वह ब्लाक-ए के टावर में क्यों आई थीं। यहां उसका कोई परिचित तो नहीं रहता। पुलिस ने जांच के लिए छात्रा के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है और उसके सीडीआर निकाली जा रही है।

घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम तक छात्रा के पिता गुरुग्राम से नहीं लौट पाए थे। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।