'बाबा जी, प्रिंसिपल हमारे साथ छेड़खानी करता है..',गाजियाबाद में परेशान छात्राओं ने CM योगी को खून से लिखा पत्र
गाजियाबाद के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से न्याय व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं हमें न्याय दीजिए। मामले में पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 29 Aug 2023 11:26 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्राओं ने न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है।
वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से न्याय व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए।
बता दें कि वेव सिटी थाने में छात्राओं ने 21 अगस्त को स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो छात्राओं के स्वजन स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य ने स्वजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोप है कि उन्होंने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद छात्राओं ने खून से चार पन्नों का खत मुख्यमंत्री के नाम लिखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।