Move to Jagran APP

Ghaziabad: फ्लाप हुआ स्वास्थ्य विभाग का महाअभियान, 60 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का था लक्ष्य, बने सिर्फ 7,926

प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का विस्तार होने के बाद आयुष्मान भव के तहत कार्ड बनाने को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया एक दिवसीय महाअभियान फ्लाप हो गया। देर शाम तक केवल 7926 कार्ड बने। सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर ने एक दिन में 60 हजार पात्रों के कार्ड बनाने का दावा किया था। से में कई जगहों पर शिविर खाली रहे। कई जगहों पर ओटीपी न आने की तकनीकी परेशानी भी रही।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavPublished: Sat, 30 Sep 2023 08:32 AM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 08:32 AM (IST)
फ्लाप हुआ स्वास्थ्य विभाग का महाअभियान, 60 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का था लक्ष्य, बने सिर्फ 7,926।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का विस्तार होने के बाद आयुष्मान भव: के तहत कार्ड बनाने को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया एक दिवसीय महाअभियान फ्लाप हो गया। देर शाम तक केवल 7,926 कार्ड बने। सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर ने एक दिन में 60 हजार पात्रों के कार्ड बनाने का दावा किया था।

योजना के नोडल डा.चरन सिंह ने बताया कि उम्मीदो के मुताबिक छह और छह से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को स्वास्थ्यकर्मी ट्रेस नहीं कर सके। ऐसे में कई जगहों पर शिविर खाली रहे। कई जगहों पर ओटीपी न आने की तकनीकी परेशानी भी रही।

गिनाए आयुष्मान कार्ड के लाभ

आयुष्मान भव अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के कैला भट्ठा स्थित बलिदानी अशफाक उल्ला खान चौक (पीएसी चौक) पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाया गया।

आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क इलाज कराने के लिए लाभार्थियों की काफी भीड़ रही। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सबा परवीन ने लोगों को आयुष्मान कार्ड के लाभ गिनाते हुए जागरूक किया। शिविर का संचालन पूर्व पार्षद जाकिर सैफी और रमीज राजा द्वारा किया। डा. मौ. शारिक, सुधीर पांडे, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: PMJAY Scheme: आयुष्मान भारत योजना में यूपी की ऊंची छलांग, कई श्रेणियों में देश में नंबर वन; मिलने लगी कामयाबी

सीएमओ ने 60 हजार कार्ड बनवाने का किया था दावा

गुरुवार को सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर ने सभी सीएचसी, यूपीएचसी प्रभारी, सीएचओ, आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स को निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार को 24 घंटे में 60 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सुबह छह बजे से मोबाइल व लैपटाप पर सक्रिय होना अनिवार्य है। इसकी समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी तैनात हैं।

सीएमओ ने बताया कि अब तक छह या छह से अधिक सदस्यों वाले परिवारों के एक लाख 18 हजार कार्ड बन चुके हैं। जिले के 65 हजार परिवारों के चार लाख 20 हजार लोग इस योजना के पात्र हैं। कुछ लोगों के राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के नाम पोर्टल पर न आने से ओटीपी फंस रहा है। विशेष टीम तकनीकी परेशानी दूर कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: 24 घंटे में 60 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने को लगेंगे शिविर, 65 हजार परिवार हैं योजना के पात्र


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.