Ghaziabad News: इस गर्मी खोड़ा के 10 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, दूषित जल से ही बुझानी होगी प्यास
Ghaziabad News खोड़ा की 10 लाख की आबादी 30 वर्ष से गंगाजल की मांग कर रही है। हालांकि डीपीआर बन गई है। लोगों को भूमिगत दूषित जल से ही प्यास बुझानी होगी। 26 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने खोड़ा को नगर पालिका परिषद को अमृत 2.0 योजना में शामिल कर दिया था।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। खोड़ा में गंगाजल की लाइन बिछाने के काम में देरी होने के कारण इस गर्मी भी लोगों को भूमिगत दूषित जल से ही प्यास बुझानी होगी। खोड़ा की 10 लाख की आबादी 30 वर्ष से गंगाजल की मांग कर रही है। हालांकि डीपीआर बन गई है। कागजी प्रक्रिया को जमीन पर उतारने की कोशिश चल रही है।
गंगाजल के लिए बनाया गया था 253.14 करोड़ बजट
साल 2018 में जल निगम ने खोड़ा में गंगाजल का बजट बनाकर शासन को भेजा गया था। यह बजट तब पास नहीं हुआ था। 26 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने खोड़ा को नगर पालिका परिषद को अमृत 2.0 योजना में शामिल कर दिया था।
इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक बजट पर चर्चा हुई थी। इस योजना के तहत गंगाजल के लिए 253.14 करोड़ रुपये बजट बनाया गया था।
योजना के तहत नोएडा विकास प्राधिकरण से 50 एमएलडी पानी खोड़ के लिए लिया जाएगा। पेयजल लाइन से घर-घर तक पहुंचेगी। जल निगम द्वारा इसकी दोबारा से डीपीआर बनाकर शासन भेजी गई थी। गंगाजल की डीपीआर 253.14 करोड़ की बजाय 208 करोड़ रुपये की बनी थी।
डीपीआर और बजट की मिल चुकी है स्वीकृति
शासन में प्रशासनिक स्तर से डीपीआर और बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद भी फाइल अटकी हुई है। डीपीआर बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि इस बार गंगाजल की मांग उनकी पूरी हो जाएगी लेकिन उनकी उम्मीदों पर फिरता नजर आ रहा है।अचार संहिता लागू होने से पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि इस गंगाजल लाइन बिछाने में हो रही देरी के कारण भूमिगत जल स्तर गिर रहा है। इस काम को जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। अधिकारियों का कहना है कि अब चुनाव के बाद ही काम शुरू होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।