ये हैं गाजियाबाद के 13 हॉट स्पॉट जो हो गए पूरी तरह से सील, रहेंगी पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाजियाबाद के 13 हॉट स्पॉट 13 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह सील कर दिए गए हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:47 PM (IST)
गाजियाबाद (मदन पांचाल)। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने गाजियाबाद में 13 हॉट स्पॉट( एपी सेंटर) चिह्नित किए हैं। बुधवार रात 12 बजे से इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया। 13 अप्रैल तक इन इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी। हॉट स्पॉट में शामिल किए गए इन 13 क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
कौशांबी की 10 सोसायटी के एक लाख लोग निगरानी में रहेंगे
सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। कोरोना संदिग्धों की संख्या 550 है। पहला कोरोना पॉजिटिव केस चार मार्च को राजनगर एक्सटेंशन में एक कारोबारी पाया गया था, उसके बाद उसका बेटा भी पॉजिटिव पाया गया। राजनगर एक्सटेंशन की 32 सोसायटियों के करीब ढ़ाई लाख लोगों की रीयल टाइम मॉनिटिरिंग की जा रही है। इसके अलावा कौशांबी की 10 सोसायटियों के एक लाख लोग निगरानी में है।
गाजियाबाद में इन हॉट स्पाटों को किया गया सील
1-केडीपी ग्रैंड स्वाना (राजनगर एक्सटेंशन)2-गिरनार सोसायटी (कौशांबी)3-मसूरी4-कोविड-19 अस्पताल मुरादनगर5-वैशाली सेक्टर-छह 6-वसुंधरा सेक्टर-2 बी7-पसौंडा8-बी 77/ जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-29-सेवियर सोसायटी मोहननगर10-दुहाई की खाटू श्याम कॉलोनी11-नाईपुरा लोनी
12-नंदग्राम मस्जिद के पास का इलाका13-ऑक्सी होम भोपुराहॉट स्पॉट सील होने के बाद क्या होगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- लोग घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे
- जरूरी चीजों के लिए लोग ऑनलाइन ऑडर कर सकेंगे
- ऑनलाइन ऑडर के लिए एक नंबर जारी किया जा सकता है
- बिना जरूरी की चीजों के लिए जारी हुए पास होंगे कैंसिल
- फल और सब्जी की दुकान जहां लोग एक साथ जमा हो सकते हैं वैसी जगहों को सील किया जा सकता है
- हर सील जगहों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा