Ghaziabad: विधायक प्रतिनिधि के बेटे ने सिर पर बैट मारकर की थी दुकानदार की हत्या, हिंडन पुल के पास फेंका था शव
अर्थला के दुकानदार दीक्षित पाल की हत्या साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा के प्रतिनिधि हरिश्चंद्र शर्मा के बेटे आयुष शर्मा ने संजय कॉलोनी स्थित अपने घर में सिर पर बेसबॉल के बैट से मारकर की थी। पुलिस ने आयुष को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के स्वजन ने आयुष सहित चार युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 18 Aug 2023 09:23 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। अर्थला के दुकानदार दीक्षित पाल की हत्या साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा के प्रतिनिधि हरिश्चंद्र शर्मा के बेटे आयुष शर्मा ने संजय कॉलोनी स्थित अपने घर में सिर पर बेसबॉल के बैट से मारकर की थी। पुलिस ने आयुष को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के स्वजन ने आयुष सहित चार युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, घटना के विरोध में शुक्रवार को तीन घंटे तक 200 से ज्यादा लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। मृतक दीक्षित पाल अंबेडकर नगर कॉलोनी, अर्थला में परिवार के साथ रहता था।
हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई
गुरुवार शाम करीब चार बजे हिंडन पुल पुलिस चौकी के सामने बोरी में उसका शव बरामद हुआ था। उसके पिता राजकुमार ने आयुष के अलावा अर्थला के हिमांशु बैंसला, वसुंधरा सेक्टर-10 के विशाल पाल और कनावनी के विक्की गुर्जर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित आयुष से पूछताछ की।बेसबॉल का बैट किया बरामद
पुलिस के अनुसार, पहले तो आयुष ने गुमराह किया लेकिन जब सख्ती बरती गई तो उसने हत्या करने की बात को कुबूल कर ली है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बेसबॉल का बैट बरामद कर लिया गया।
मोबाइल खरीदने के लिए दिए थे रुपये
आयुष ने बताया कि मृतक दीक्षित पाल को उसने मोबाइल खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। उसने न तो पैसे लौटाए और न मोबाइल दिए। उसने बृहस्पतिवार को दीक्षित को फोन कर अपने घर संजय कालोनी, अर्थला बुलाया। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे तल पर थे। भूतल पर कोई नहीं था।उसने दीक्षित के सिर में पीछे से बेसबॉल के बैट से मारकर हत्या कर दी। वह शव को बोरी में रखकर स्कूटी से हिंडन पुल के पास ले गया। वहां पर स्कूटी सहित शव को छोड़ आ गया। मृतक की हत्या करने में आयुष के परिवार वालों का हाथ बताकर स्वजन ने सुबह 10 से 12 बजे तक थाने में हंगामा किया।मृतक के भाई शिवम और मंजीत ने बताया कि लगाया कि हत्या में आयुष के परिवार सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने आयुष के परिवार वालों को गिरफ्तार नहीं किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आयुष शर्मा से पूछताछ की गई है। आयुष ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। - शुभम पटेल, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी को सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। - सुनील शर्मा, विधायक, साहिबाबाद।