पलायन… घर पर लिखे इस शब्द का रहस्य कर देगा हैरान, इसके पीछे छिपी हैं कई परिवारों की ‘सिसकियां’
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में कुछ लोग अपने घरों के बाहर पलायन के पर्चे लगाने को मजबूर हैं। यह पर्चे उन परिवारों के दर्द की सिसकियां भी बयान करते हैं। यहां रहने वाले इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों से इतने परेशान हो गए कि उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी के आकाश नगर में असामाजिक तत्वों से परेशान होकर कुछ लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन शब्द लिखे पर्चे चस्पा कर दिए हैं।
आरोप है कि उनके घर के आसपास रात के वक्त कुछ युवक आते हैं, जो शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर धमकी देते हैं।इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई लेकिन आरोपित अपनी हरकत से बाज नहीं आए, ऐसे में माहौल खराब हो रहा है।
एसीपी से मिलने गए लोग तो...
लोगों का कहना है कि इस मामले की शिकायत करने के लिए वह एसीपी मसूरी नरेश कुमार के कार्यालय में गए, वहां पर उन्होंने अभद्रता की और कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कह दिया। जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।