गाजियाबाद में दिवाली के बाद गरजेगा बुलडोजर, नगर निगम के निशाने पर आया ये पॉश इलाका
गाजियाबाद नगर निगम एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। इंदिरापुरम में ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए दिवाली बाद अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया जाएगा। इसके बाद इंदिरापुरम क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट को संवारा जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने खास योजना तैयार की है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम में ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर निगम अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। दिवाली के बाद नगर निगम की टीम इंदिरापुरम क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराएगी।
अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया जाएगा। दरअसल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से नगर निगम को इंदिरापुरम हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराने की तैयारी में जुटा है।
एस्टीमेट तैयार करने में जुटे अधिकारी
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार निगम के सभी विभागों के अधिकारी एस्टीमेट तैयार करने में जुटे हैं। एक महीने में टेंडर का आवंटन कर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट को संवारने के लिए भी निगम ने विशेष कार्य योजना तैयार की है।
निगम के उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज सिंह ने बताया कि दिवाली के बाद इंदिरापुरम क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट को पूरी कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। साथ ही पौधे रोपित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Ghaziabad Housing Scheme: गाजियाबाद में घर बसाने का मौका, GDA की नई टाउनशिप का काम हुआ शुरू
गाजियाबाद में स्कूल के लिए निकली दो लड़कियां हुईं लापता, 100 से ज्यादा CCTV कैमरे देख पुलिस की उड़ी नींद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।