गाजियाबाद में कुत्तों को खाना खिलाने पर मारपीट, महिलाओं से बदसलूकी
साहिबाबाद के गरिमा गार्डन कॉलोनी में कुत्तों को खाना खिलाने के विरोध पर मारपीट हो गई। आरोप है कि सोनू नामक एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ पड़ोसी के घर में घुस गया और परिवार के साथ मारपीट की। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और कुंडल लूटने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की गरिमा गार्डन कॉलोनी में घर के सामने कुत्तों को खाना खिलाने का विरोध करने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की।
आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी, छेड़छाड़ की और उनके कुंडल लूट लिए। मामले में पीड़ित ने एक आरोपी को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गरिमा गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाला सोनू राठौर उनके घर के सामने कुत्तों को खाना खिलाता है। मना करने पर वह झगड़ा करता है। आरोप है कि जब भी उनके घर पर मांसाहारी खाना बनता है तो वह अपने घर के सामने कुत्तों को खिला देता है।
उनका आरोप है कि 13 सितंबर की रात सोनू ने उनके घर के बाहर कुत्तों को मांसाहारी खाना खिला दिया। विरोध करने पर सोनू अपने 12 अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और पूरे परिवार के साथ मारपीट की।
आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और उनके साथ छेड़छाड़ की और उनके सोने के कुंडल व सोने की चेन लूट ली। इससे उनकी पत्नी के कान में भी चोट आई है।
आरोप है कि आरोपियों ने उनके बेटे पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।