गाजियाबाद में भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मामलों में आठ पुलिसकर्मी निलंबित, मिली थी नकारात्मक प्रतिक्रिया
गाजियाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें मधुबन बापूधाम थाने के तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं जिन्हें फीडबैक सेल से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद निलंबित किया गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न आरोपों के चलते निलंबित किया गया है जिनमें रिश्वतखोरी और यातायात नियमों का उल्लंघन शामिल है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मामलों में संलिप्त आठ पुलिसकर्मियों को शुक्रवार रात को निलंबित कर दिया गया। इनमें सबसे अधिक तीन पुलिसकर्मी मधुबन बापूधाम थाने पर तैनात थे। इनमें छह पुलिसकर्मी फीडबैक सेल पर मिली लोगों की प्रतिक्रिया की जांच के बाद निलंबित किए गए हैं।
मधुबन बापूधाम थाना से उप निरीक्षक ऋषभ शुक्ला, मुख्य आरक्षी संदीप मलिक व आरक्षी दलबीर सिंह, आरक्षी शाहनवाज को निलंबित किया गया है। कौशांबी थाने से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कोतवाली से आरक्षी अवधेश चौधरी को निलंबित किया गया है।
फीडबैक सेल इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। प्रतिक्रिया का संज्ञान लेकर जांच की गई। वहीं पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ने लोनी बार्डर थाना में तैनात आरक्षी पुष्पेंद्र सिरोही को निलंबित कर दिया है।
पुष्पेंद्र ने वाट्सएप काल कर आटो चालकों से पैसे लेने की बात कही थी। आडियो प्रसारित होने के बाद संज्ञान लेकर जांच की गई। यातायात पुलिस में मुख्य आरक्षी संजय कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। संजय कुमार ने स्कूटी पर बैठकर आटो का पीछा किया था। इसका वीडियो प्रसारित होने पर जांच की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।