Ghaziabad: GDA नगर नियोजक के रसूख का तिलिस्म टूटा, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में हुआ तबादला
GDA गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक राजीव रतन शाह के रसूख का तिलिस्म आखिरकार टूट ही गया। अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जीडीए से उनका तबादला हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के लिए कर दिया है। वहीं हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक प्रोभात कुमार पॉल का तबादला आगरा विकास प्राधिकरण में कर दिया है। उस वक्त उनके रसूख का असर भी हुआ और उनका तबादला रूक गया।
By Vivek TyagiEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 27 Nov 2023 03:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक राजीव रतन शाह के रसूख का तिलिस्म आखिरकार टूट ही गया। अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जीडीए से उनका तबादला हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के लिए कर दिया है।
वहीं, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक प्रोभात कुमार पॉल का तबादला आगरा विकास प्राधिकरण के लिए किया है।दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय से जीडीए के नगर नियोजक राजीव रतन शाह का तबादला वाराणसी विकास प्राधिकरण के लिए होने के आदेश हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय से तबादले के आदेश की फाइल आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पहुंची तो अनुभाग-छह में तैनात समीक्षा अधिकारी श्याम लाल ने शासन की गोपनीय सूचना लीक करते हुए राजीव रतन शाह को उनके तबादले की सूचना दे दी थी।इसके बाद राजीव रतन शाह ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए तबादला रुकवाने के लिए पूरी ताकत झाेंक दी और लखनऊ में डेरा डाल दिया। उस वक्त उनके रसूख का असर भी हुआ और उनका तबादला रूक गया।
यह भी पढ़ें: Delhi: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।