Ghaziabad News: वसुंधरा में नहीं थम रहा अवैध निर्माण, महिला सहित दो पर केस
छह सितंबर को इंदिरापुरम कोतवाली में तहरीर दी गई। रविवार को चित्रा देवी और कमल सचदेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की योजनाओं में भी धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। बताैर बानगी नीति खंड-एक के भूखंड संख्या-30 99 922 नीति खंड-दो के 106 186 263321 478 शक्ति खंड-तीन के 37 690 741 शक्ति खंड-दो के 206 189 में देखने को मिली है।
By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 13 Sep 2023 08:01 AM (IST)
साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। आवास विकास परिषद (आविप) की वसुंधरा योजना में अवैध निर्माण पर अंकुश नहीं लग रहा है। आविप ने वसुंधरा सेक्टर-एक में अवैध निर्माण कराने वाली महिला सहित दो लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आविप के अवर अभियंता अरुण कुमार विशन के अनुसार, वसुंधरा सेक्टर-एक के भूखंड संख्या-1/515 की आवंटी चित्रा देवी और निर्माणकर्ता कमल सचदेवा और अन्य अवैध निर्माण करा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माने।
चोरी-छिपे निर्माण करते रहे। तीन व चार मई को नोटिस दिया गया। बावजूद इसके अवैध निर्माण जारी रहा। 17 मई को ध्वस्तीकरण और 12 जुलाई को सीलिंग का नोटिस दिया गया। फिर भी अवैध निर्माण नहीं रुका। छह सितंबर को इंदिरापुरम कोतवाली में तहरीर दी गई। रविवार को चित्रा देवी और कमल सचदेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
आविप की योजना में अवैध निर्माण
आविप की वसुंधरा योजना में वसुंधरा सेक्टर-एक के भूखंड संख्या- पीएच- दो, पीएच-पांच, 326, 775, 778, 892 व 975, सेक्टर-तीन के 3/1313 व 3/1363, 3/ 1434, सेक्टर-पांच के 1208, 1552, सेक्टर-दो के दो बी/669, दो ए/66, दो बी/904, सेक्टर-10 के 10ए/27, 10ए/102, 10बी/142, सेक्टर- 12 के 188, 355 व 465, सेक्टर-16 के 2154, सेक्टर- 10ए के 33, 27, 144, 191 व 196 सेक्टर-12 के 465, 689 व 707, सेक्टर-10 सी के सात, सेक्टर- 14 के 705, 603, 713, 710, सेक्टर-14 ए के नौ, सेक्टर-11 के 117 व 175, सेक्टर-15 के 15/901 व 15/651 और सेक्टर-15 के भवन संख्या- 15/1100/1 व सेक्टर-चार बी के भवन संख्या चार बी/2105 पर अवैध निर्माण हुए हैं।जीडीए की योजनाओं में भी अवैध निर्माण
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की योजनाओं में भी धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। बताैर बानगी नीति खंड-एक के भूखंड संख्या-30, 99, 922 नीति खंड-दो के 106, 186, 263,321, 478, शक्ति खंड-तीन के 37, 690, 741, शक्ति खंड-दो के 206, 189, नीति खंड-तीन के 569, ज्ञान खंड चार के 152, ज्ञान खंड-एक के 262, 286, 212, 169, 90, ज्ञान खंड-दो के 24, 82, 147, राजेंद्र नगर सेक्टर-पांच के भूखंड संख्या 5/25, 5/32, 5/35, 5/38, 5/42 व 5/44, राजेंद्र नगर सेक्टर-तीन के 9/155ए, राधेश्याम पार्क के भूखंड संख्या 126-ए, वैशाली सेक्टर एक के 267/6 पर अवैध निर्माण है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।