Move to Jagran APP

Ghaziabad: बसों में पैनिक बटन लगाने का काम नवंबर तक होगा पूरा, आपात स्थिति में तुरंत मिलेगी मदद

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की पांच साल से कम पुरानी बसों में पैनिक बटन व व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक करीब 100 बसों में कार्य पूरा कर लिया है। पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं के साथ पुरुष यात्रियों को भी आपातकाल की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी।

By Edited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 22 Oct 2023 08:53 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad: बसों में पैनिक बटन लगाने का काम नवंबर तक होगा पूरा, आपात स्थिति में तुरंत मिलेगी मदद।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की पांच साल से कम पुरानी बसों में पैनिक बटन व व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक करीब 100 बसों में कार्य पूरा कर लिया है। पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं के साथ पुरुष यात्रियों को भी आपातकाल की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी।

गाजियाबाद रीजन में करीब 675 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर जिले के सात डिपो शामिल हैं।

यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि महिलाओं के साथ बसों में छेड़छाड़, अभद्रता, चालक व परिचालकों की मनमानी रोकने के लिए बसों में पैनिक बटन व व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। अगले माह नवंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इन डिपो की बसों में लगने हैं पैनिक बटन व ट्रैकिंग सिस्टम

डिपो- बसें

कौशांबी- 110

साहिबाबाद- 56

लोनी- 22

हापुड़- 33

सिकंद्रबाद- 19

बुलंदशहर- 17

खुर्जा- 26

रीजन में कुल बसों की संख्या

श्रेणी- कुल बसें

BS-2- 34

BS-3- 370

BS-4- 101

BS-6- 82

CNG- 182

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Traffic Advisory: मूर्ति विसर्जन के कारण इन रास्तों पर लग सकता है जाम, ये ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़े बिना निकले बाहर तो होगा पछतावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।