गाजियाबाद पुलिस ने बरामद किए 250 मोबाइल, चोरी और स्नैचिंग के फोन वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे
गाजियाबाद ग्रामीण जोन पुलिस ने दो साल में गुम हुए लगभग 250 मोबाइल बरामद करके उनके मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल मिलने से खुश लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने विभिन्न थानों के साथ मिलकर मोबाइलों को तलाशा जिनकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कमिश्नरेट में ग्रामीण जोन पुलिस ने बीते करीब दो साल में गुम, चोरी या छीने गए 250 मोबाइल बरामद किए हैं। शनिवार को पुलिस ने पीड़ितों को उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिए। शुक्रवार को ही पुलिस ने मोबाइल मालिकों को फोन कर बताया था कि उनका मोबाइल मिल गया है। मोबाइल पाकर लाेगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल करीब एक करोड़ रुपये के हैं।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सीईआईआर (सेंट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर ग्रामीण जोन के 11 थानों पर मोबाइल चोरी, झपटमारी, लूट व गुम होने की दर्ज शिकायतों के आधार पर मोबाइल तलाश किए। ग्रामीण जोन साइबर टीम और सर्विलांस टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर मोबाइलों को तलाश किया है।
इस काम के लिए सात टीमों का गठन किया गया था। सातों टीमें 250 मोबाइल बरामद करने में कामयाब हो गई है। सर्वाधिक 71 मोबाइल मसूरी थाना पुलिस ने और क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने 50 मोबाइल बरामद किए हैं। लोनी 16, ट्रोनिका सिटी आठ, अंकुर विहार 30, लोनी बार्डर, 15, मुरादनगर 30, मोदीनगर 12, निवाड़ी चार, भोजपुर दो मोबाइल और वेव सिटी पुलिस ने 12 मोबाइल बरामद किए हैं।
पीड़ित बोले मिली राहत
मोबाइल पाकर खुश हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी शैलेंद्र ने बताया कि उनका मोबाइल करीब एक वर्ष पूर्व बाइक पर जाते समय गिर गया था। शुक्रवार को उनके पास पुलिस ने फोन कर बताया कि मोबाइल मिल गया है। तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी ही तरह मसूरी निवासी दिलशाद ने बताया कि छह महीने पूर्व उनका मोबाइल खो गया था। उनको पुलिस ने फोन कर बताया कि मोबाइल मिल गया है।
इस वर्ष पुलिस ने तलाशे 1567 मोबाइल
कमिश्नरेट में इस वर्ष पुलिस ने आठ माह में 1567 मोबाइल बरामद किए हैं। इनमें नगर जोन पुलिस ने 761 मोबाइल, ग्रामीण जोन ने 479 मोबाइल और ट्रांस हिंडन जोन पुलिस ने 327 मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद सभी मोबाइल की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।