Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में त्योहारों पर नहीं होगी बिजली कटौती, 14 अक्टूबर तक चलेगा विद्युत निगम का ये अभियान

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    गाजियाबाद में विद्युत निगम ने त्योहारों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 14 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह शुरू किया है। इस दौरान बिजली लाइनों ट्रांसफार्मरों की मरम्मत पेड़ों की छटाई और अन्य जरूरी कार्य किए जाएंगे। निगम का लक्ष्य है कि त्योहारों के समय उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

    Hero Image
    त्योहारों पर उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से राहत मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। त्योहारों पर उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुचारू बिजली आपूर्ति देने के लिए विद्युत निगम ने सोमवार से अनुरक्षण माह की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान पूरे जिले में बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मरों और उपकरणों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोन-दो के मुख्य अभियंता नरेश कुमार भारती ने बताया कि अभियान के तहत ढीले और टूटे तारों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों में तेल भरने, पेड़ों की छटाई, पुराने जंपरों को बदलने, ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव ठीक करना और बिजलीघरों की साफ-सफाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

    निगम का लक्ष्य है कि त्योहारों के समय उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कि अनुरक्षण माह के दौरान जहां भी शटडाउन लिया जाएगा, उसकी सूचना उपभोक्ताओं को 48 घंटे पहले उपलब्ध कराई जाएगी।

    साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रमुख त्योहारों पर किसी प्रकार का शटडाउन न लिया जाए। इस अवधि में निगम के बिजनेस प्लान से जुड़े कार्य भी संपन्न होंगे। विद्युत निगम का मानना है कि नियमित अनुरक्षण से बिजली व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।