Move to Jagran APP

Ghaziabad: इंस्टाग्राम पर युवक की फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों से मांगें पैसे, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के पास रहने वाले एक युवक की उनके ही परिचित ने फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बना ली और वह दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसे मांग रहा है। पीड़ित ने जब आइडी बंद करने के लिए कहा तो आरोपित ने उनसे भी पैसे मांगे और मना करने पर आइडी से गाली दोस्तों को भेजने की बात कर रहा है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By Ashutosh GuptaEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 04 Sep 2023 04:17 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad: युवक की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दोस्तों से मांगें पैसे, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर थाना क्षेत्र के गौशाला फाटक के पास रहने वाले एक युवक की उनके ही परिचित ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली और वह दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसे मांग रहा है।

पीड़ित ने जब आईडी बंद करने के लिए कहा तो आरोपित ने उनसे भी पैसे मांगे और मना करने पर आईडी से गाली दोस्तों को भेजने की बात कर रहा है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित अनमोल पाल का कहना है कि उनका परिचित शिवम सैनी पूर्व में नाेएडा की एक कंपनी में काम करता था। वह नोएडा में ही रहता था। उसने उनकी फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसे मांगने शुरू कर दिए।

साइबर सेल की मदद से की जा रही है जांच: पुलिस

उन्हें पता चला तो उन्होंने आईडी बंद करने के लिए कहा। इस पर आरोपित ने उनसे पैसे की मांग की। पीड़ित उसके घर गए तो वह मकान छोड़ चुका था। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।