Ghaziabad Fire: बुलंदशहर रोड पर इस्पात फोर्जिंग कंपनी के कबाड़ में लगी आग, 10 गाड़ियां मौके पर
गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड स्थित इस्पात फोर्जिंग कंपनी के कबाड़ में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि आपकी वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पहले यह कहा जा रहा था कि औद्योगिक क्षेत्र की गत्ता फैक्ट्री में आग लगी है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड स्थित इस्पात फोर्जिंग कंपनी के कबाड़ में आग लगने से हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि आपकी वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।पहले यह कहा जा रहा था कि औद्योगिक क्षेत्र की गत्ता फैक्ट्री में आग लगी है। जिसके चलते बड़ी आग लगने की आशंका थी। इसी के चलते एक-एक कर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं। हालांकि चार वाहनों ने ही आग पर काबू कर लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।