Move to Jagran APP

Ghaziabad: RapidX के 3 स्टेशन से 17 रूट पर बसों के लिए करना होगा इंतजार, बस संचालकों ने नहीं किया आवेदन

Ghaziabad रैपिड एक्स के स्टेशन से आने-जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश शासन ने रैपिड एक्स के तीन स्टेशन से बसें चलाने का निर्णय लिया था। जिस कारण रैपिड एक्स के तीन स्टेशन से सभी रूटों पर बस चलाने में अभी देरी होगी।

By Vivek TyagiEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 12 Sep 2023 10:49 AM (IST)
Hero Image
RapidX के 3 स्टेशन से 17 रूट पर बसों के लिए करना होगा इंतजार।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। रैपिड एक्स के स्टेशन से आने-जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश शासन ने रैपिड एक्स के तीन स्टेशन से बसें चलाने का निर्णय लिया था।

साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन से 17 रूट पर 114 बसें चलाने का निर्णय लिया गया, लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी 17 रूट पर बस चलाने के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया है। जिस कारण रैपिड एक्स के तीन स्टेशन से सभी रूटों पर बस चलाने में अभी देरी होगी।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पत्नी व बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला ने पति के अवैध संबंध का किया था विरोध

रैपिड एक्स के चलने का इंतजार कर रहे हैं बस संचालक

दरअसल, बस आपरेटर और परमिट लेने की इच्छुक फर्म रैपिड एक्स के संचालन का इंतजार कर रहे हैं। साहिबाबाद से दुहाई तक प्रथम चरण में रैपिड एक्स का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ही आवेदन आने की संभावनाएं हैं।

गाजियाबाद के आरटीओ पीके सिंह ने बताया कि 17 रूट पर परमिट के लिए जितने भी आवेदन प्राप्त होंगे। उन्हें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में रखकर मंजूरी मिलेगी। उसके बाद ही बसों का संचालन हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: कुत्तों का आतंक! गाजियाबाद में तैयार होगा दूसरा ABC सेंटर, लोगों को जल्द मिलेगी आवारा कुत्तों से राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।