Move to Jagran APP

Ghaziabad: एक दिन को टाइल्स लगाने के लिए पहले खर्च किए 36 लाख, PM मोदी की जनसभा बाद हटवाईं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइलों को बुधवार को हटाया गया। ये टाइल प्रधानमंत्री की गाड़ी के लिए जनसभा के बीच में लगाई गई थीं। नगर निगम का दावा है कि इन टाइलों को दूसरी जगह प्रयोग किया जाएगा। नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद आए थे। उन्होंने वसुंधरा सेक्टर आठ में जनसभा को संबोधित किया था।

By Hasin ShahjamaEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 25 Oct 2023 11:39 PM (IST)
Hero Image
वसुंधरा सेक्टर आठ में टाइलों को हटाया गया।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइलों को बुधवार को हटाया गया। ये टाइल प्रधानमंत्री की गाड़ी के लिए जनसभा के बीच में लगाई गई थीं। नगर निगम का दावा है कि इन टाइलों को दूसरी जगह प्रयोग किया जाएगा।

नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद आए थे। उन्होंने वसुंधरा सेक्टर आठ में जनसभा को संबोधित किया था। कार्यक्रम से दो दिन पूर्व पता चला कि प्रधानमंत्री सभा के बीच होकर मंच तक पहुंचेंगे। उनकी गाड़ी सभा के बीच होकर निकलेगी।

सभा-स्थल के बीच बनाया खड़ंजा

ऐसे में निर्माण विभाग ने 36 लाख रुपये की टाइल खरीदकर सभा स्थल के बीच खड़ंजा बनवा दिया। बुधवार को टाइल हटाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाया गया। वसुंधरा के सुंदर स्वरूप सिंघल ने बताया कि टाइलों को कहां प्रयोग किया जाता है और कितना प्रयोग किया जाता है। इस पर उनकी नजर बनी हुई है।

अस्थायी रूप से लगाई गईं टाइल्स

निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि सभा-स्थल से टाइलों को उठाया जा रहा है। यहां इन टाइलों को कुछ काम नहीं था। टाइल केवल अस्थायी रूप में लगाई गई थीं। इनका प्रयोग वसुंधरा और औद्योगिक क्षेत्र में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad RapidX: आम लोगों के लिए खुले नमो भारत के द्वार, पहले दिन पहली ट्रेन में इतने लोगों ने उठाया वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का लाभ

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में विवाहिता को तेजाब पिलाकर मार डाला, दहेज न मिलने पर महिला को ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।