गाजियाबाद के व्यापारी से साइबर ठगी कर बिहार में खोला शॉपिंग मॉल, साथी के साथ आरोपी गिरफ्तार
साइबर ठगी का मास्टरमाइंड छोटू ने बिहार के नवादा में एक शॉपिंग मॉल खोला है। गाजियाबाद के एक व्यापारी से 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में छोटू और उसके साथी राजेश रंजन को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के छह सदस्य हैं जिनमें से एक को कोलकाता पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सरिया बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो बदमाशों को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सितंबर में गाजियाबाद के व्यापारी से सरिया का सौदा कर करीब 15 लाख रुपये ठग लिए थे। इस गैंग में छह बदमाश हैं, जिनमें से एक बदमाश को कोलकाता पुलिस ने बीते महीने पकड़ा था।
दो बदमाश साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़े हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के मास्टरमाइंड छोटू ने साइबर ठगी कर बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में एक शॉपिंग मॉल भी खोला है।
भेज दिया फर्जी बिल
राजनगर एक्सटेंशन निवासी सुभाष त्यागी को उत्तराखंड में निर्माणाधीन साइट के लिए सरिया की जरूरत थी। उन्होंने ऑनलाइन नंबर निकालकर जिंदल सरिया का सौदा किया। उनसे सरिया भेजने के नाम पर अग्रिम भुगतान ले लिया, लेकिन माल नहीं पहुंचाया। भरोसा जीतने के लिए उन्हें जिंदल स्टील के नाम से बिल भी भेजा।बिहार से किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए बिहार के नालंदा जनपद के गांव पलनी निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल और राजेश रंजन उर्फ अजय को बिहार के नवादा से 12 नवंबर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह का सरगना बीए पास छोटू है।
फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से की ठगी
छोटू ने सरिया सप्लायर के नाम से फर्जी वेबसाइट बनवाकर लोगों के साथ ठगी की है। आरोपी नालंद से गैंग चला रहे थे और फर्जी पते पर लिए गए सिम से फोन कर फर्जी पते पर ही खोले गए बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराते फिर नालंदा, नवादा और पटना के एटीएम से रुपये निकाल लेते।आरोपियों से 29 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। गैंग का एक बदमाश रोहित साव कोलकाता में 15 अक्टूबर को पकड़ा गया था। उससे एक लाख 77 हजार रुपये बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपी राजेश रंजन 15 प्रतिशत कमीशन पर खातों से रुपये निकालने का काम करता था।
ये भी पढ़ें- छत पर खड़ी थी महिला, अचानक शख्स अपने कपड़े उतारकर हो गया नग्न; फिर युवती ने जो किया...राजेश रंजन की एटीएम से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर दिल्ली और सोनीपत में भी केस दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।