Move to Jagran APP

Ghaziabad Murder: पत्नी को बुरा-भला कहा तो बचपन के दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

शराब पीने के दौरान पत्नी को बुरा-भला कहने पर युवक ने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी। घटना Ghaziabad Crime News सोमवार रात महरौली की है जिसके बारे में पुलिस को मंगलवार तड़के पता चला। थाना वेव सिटी पुलिस ने सतेंद्र चौधरी उर्फ सोमी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित दीपक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 07 Nov 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
पत्नी को बुरा-भला कहा तो बचपन के दोस्त को उतारा मौत के घाट
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शराब पीने के दौरान पत्नी को बुरा-भला कहने पर युवक ने बचपन के दोस्त की बलकटी से वार कर हत्या कर दी। घटना सोमवार रात महरौली की है, जिसकी पुलिस को सूचना मंगलवार तड़के मिली।

गांव का ही रहने वाला आरोपित गिरफ्तार

थाना वेव सिटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक एसीपी वेव सिटी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान महरौली के सतेंद्र चौधरी उर्फ सोमी के रूप में हुई है। गांव में ही रहने वाले उसके दोस्त दीपक उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।

शराब के नशे में हुई कहासुनी

दीपक सोमवार रात करीब नौ बजे सतेंद्र को घर से बुलाकर अपने फार्म हाउस पर लाया था। दोनों यहां अक्सर पार्टी करते थे। दीपक ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को शराब पीने के दौरान सतेंद्र ने उसकी पत्नी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी कर लांछन लगाने लगा। विरोध पर दोनों में कहासुनी हो गई।

गुस्से में उसने फार्महाउस में रखी बलकटी उठाई और सतेंद्र के सिर, चेहरा, गर्दन व सीने पर कई वार कर दिए। पुलिस के मुताबिक हत्या करीब साढ़े 12 बजे हुई, जिसके बाद दीपक ने एंबुलेंस को भी फोन किया। एंबुलेंस चालक पहुंचा तब तक सतेंद्र की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ेंगाजियाबाद में सेल्स मैनेजर से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा... फिर किया अगवा करने का प्रयास

एसीपी ने बताया कि एंबुलेंस चालक ने पुलिस को फोन किया था, जिसके बाद दीपक मौके से फरार हो गया। दीपक को गांव के पास से ही तड़के गिरफ्तार कर लिया था। पोस्टमार्टम के शव स्वजन को सौंप दिया है। सतेंद्र के भाई अरविंद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई के हाथ पर ही उसका नाम लिखा था।

इसके बाद भी शव को मोर्चरी भेजकर सूचना मिलने के करीब चार घंटे बाद उन्हें बताया गया। दीपक की पत्नी के बारे में सतेंद्र द्वारा टिप्पणी करने की बात को भी बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।