Move to Jagran APP

विक्रम मावी हत्याकांड: दाढ़ी-मूंछ और सिर के बाल कटवाकर छिपा था 50 हजार का इनामी सभासद, दबोचा गया

Ghaziabad Crime विक्रम मावी हत्याकांड में गाजियाबाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 50 हजार के इनामी सभासद सोनू बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दाढ़ी-मूंछ और सिर के बाल कटवाकर वेश बदलकर रह रहा था। उसे टीला पाइपलाइन रोड से दबोचा गया है। मामले में अब तक पुलिस 20 हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

By Hasin Shahjama Edited By: Abhishek Tiwari Published: Thu, 04 Jul 2024 10:31 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 10:31 AM (IST)
गाजियाबाद पुलिस ने सभासद सोनू बघेल को गिरफ्तार किया। फोटो- जागरण

संवाद सहयोगी, लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के विक्रम मावी हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी सभासद सोनू बघेल को टीला पाइपलाइन रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने दाढ़ी-मूंछ और सिर के बाल कटवाकर वेश बदल लिया था। वह इटावा में रह रहा था। 11 मई को पवन भाटी ने विक्रम मावी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक 20 हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस हत्याकांड में सोनू बघेल भी शामिल था। सोनू मूल रूप से ग्राम बीदुपुरा थाना बडपुरा जनपद इटावा का निवासी है।

पहले ट्रैक्सी चलाता था सोनू

वह पूर्व में टैक्सी चालक था। उसने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से नगर पालिका परिषद से निकाय चुनाव में लड़ा था और जीत गया था। घटना का मुख्य आरोपित पवन भाटी उसके वार्ड में रहता था। सोनू की उससे दोस्ती थी।

पवन भाटी के कहने पर सोनू बघेल ने पवन भाटी कहने पर विक्रम मावी की हत्या करने में शामिल हुआ था। वह लोनी से भागकर इटावा में वेश बदलकर रह रहा था। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.