Move to Jagran APP

नोएडा में हुई हत्या का चार साल बाद गाजियाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, ससुरालियों ने इसलिए की थी अंजू की हत्या

पौन चार साल पहले नोएडा के अच्छैजा गांव में नाले में लावारिस हालत में मिली महिला की हत्या उसके पति ने बड़े भाई और बहनोई के साथ मिलकर की थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन महिला के शव की शिनाख्त करने और वारदात का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हुई थी।

By Abhishek Singh Edited By: Geetarjun Updated: Thu, 04 Jan 2024 12:00 AM (IST)
Hero Image
नोएडा में हुई हत्या का चार साल बाद गाजियाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पौन चार साल पहले नोएडा के अच्छैजा गांव में नाले में लावारिस हालत में मिली महिला की हत्या उसके पति ने बड़े भाई और बहनोई के साथ मिलकर की थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन महिला के शव की शिनाख्त करने और वारदात का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हुई थी। गाजियाबाद पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर अब इस मामले का पर्दाफाश किया है।

अंजू की शादी नवंबर 2008 में कोटगांव में रहने वाले रविकांत से हुई थी। रविकांत का भाई विक्रांत नोएडा के अच्छैजा गांव में रहता है। वहां पर 31 मार्च को रविकांत पत्नी अंजू के साथ गया था। रात को विक्रांत, रविकांत और उनका बहनोई महेंद्र शर्मा वहां पर नशा कर रहे थे, जिसका विरोध अंजू ने किया तो झगड़ा हो गया।

सिर दीवार में लगने से गई जान

तीनों ने अंजू के साथ मारपीट की और उसका सिर दीवार में लगा, जिससे उसकी मृत्यु हाे गई। हत्या के बाद शव को रजाई कवर में डालकर अच्छैजा में रेलवे लाइन के पास से जा रहे नाले में फेंक दिया। दो अप्रैल 2020 को नोएडा पुलिस को शव मिला था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मृत्यु की पुष्टि होने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। लेकिन शव की शिनाख्त न होने के कारण मामले का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा था।

ऐसे हुआ पर्दाफाश

अंजू की शादी उसके चाचा ने रविकांत से कराई थी, पिछले पौने चार साल से जब अंजू से उनकी बात नहीं हो पा रही थी और उसका पति बहाने बनाता था, उनको शक हुआ। वह गाजियाबाद आए और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अनहोनी की आशंका व्यक्त की।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की और बुधवार को रविकांत को रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया, उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा हट गया। पुलिस अब आरोपित रविकांत को नोएडा पुलिस को सौंपेगी।

नोएडा में पौने चार साल पहले हुई हत्या की वारदात में आरोपित रविकांत को पकड़ा गया है। उसने ही बहनाई और बड़े भाई के साथ मिलकर पत्नी अंजू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। -ज्ञानन्जय सिंह, डीसीपी सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।