Move to Jagran APP

Ghaziabad Traffic Advisory: मूर्ति विसर्जन के कारण इन रास्तों पर लग सकता है जाम, ये ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़े बिना निकले बाहर तो होगा पछतावा

सोमवार को दुर्गा पूजा और नवरात्र के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुरादनगर स्थित गंग नहर के पास बनाए कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन करने पहुंचेंगे। इसको लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी और लोगों से वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने की अपील की है।

By Ayush GangwarEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 22 Oct 2023 07:45 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad Traffic Advisory: मूर्ति विसर्जन के कारण इन रास्तों पर लग सकता है जाम।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दुर्गा पूजा और नवरात्र के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुरादनगर स्थित गंग नहर के पास बनाए कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसीलिए सोमवार सुबह आठ बजे से 24 अक्टूबर को विसर्जन संपन्न होने तक गंग नहर की ओर भारी वाहनों पर पूरी तरह पांबदी रहेगी।

एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि जाम से बचने के लिए अन्य वाहन चालक भी दो दिन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

इस तरह का होगा प्लान

  • मेरठ से आने वाले ट्रक, बस, ट्रेलर व कैंटर मोदी नगर की ओर आने के बजाय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (डीएमई) व हापुड़ से एनएच-नौ का प्रयोग करेंगे।
  • इसके अतिरिक्त मोहिउद्दीनपुर में मेरठ-मोदीनगर मार्ग व हापुड़ से भी वाहनों को भेजा जाएगा।
  • मोदी नगर से आने वाले ये वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग से डीएमई व हापुड़ होकर भेजा जाएगा।
  • मुजफ्फरनगर व मेरठ से आने वाले वाहनों को मेरठ स्थित नानू पुलिया से डायवर्ट किया जाएगा।
  • गाजियाबाद से मुराद नगर की ओर जाने वाले वाहनों को एएलटी रोड, हापुड़ चुंगी व आत्माराम स्टील से होकर जाएंगे।
  • पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़ से आने वाले इन वाहनों को लोनी तिराहा से ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) पर भेजा जाएगा।
  • ईपीई से दुहाई में उतरकर मुराद नगर की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन डीएमई से होकर जाएंगे।
  • आयुध निर्माणी कारखाना से से आने वाले ये वाहन कन्नौजा मार्ग से एनएच-नौ का का प्रयोग कर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: पत्नी मायके से नहीं लाई पांच लाख तो पति ने तोड़ दिए छह दांत, दहेजलोभियों ने थप्पड़ मार फाड़ दिया था कान का पर्दा

रूट समझ न आए तो इन्हें करें फोन

  • यातायात हेल्प लाइन, 9643322904, 0120-2986100
  • यातायात निरीक्षक प्रथम, एनएच-नौ, संतोष चौहान- 7007847097
  • यातायात निरीक्षक द्वितीय, राजनगर एक्सटेंशन, अजय कुमार- 9219005151
  • यातायात निरीक्षक तृतीय, मोदी नगर/मुराद नगर, जटाशंकर पाठक- 8929153293
  • यातायात निरीक्षक षष्टम, लोनी/लोनी बार्डर, संतोष कुमार सिंह- 7398000808
यह भी पढ़ें: यमुना में गिर रहे गाजीपुर बूचड़खाने में कटे पशुओं का अपशिष्ट, DPCC ने NGT को भेजी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।