'कुंवारी बेगम' पर FIR दर्ज, नवजातों का यौन शोषण करने की सलाह दे रही थी यूट्यूबर युवती; बाल आयोग और NCW तक पहुंचा मामला
कौशांबी थाना क्षेत्र में एक युवती यूट्यूबर पर दुधमुहे बच्चों का यौन शोषण करने के लिए उकसाने का आरोप है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के अधिकारियों के संज्ञान लिया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्स लाखों लोगों ने वीडियो देखकर कार्रवाई की मांग की है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में एक युवती यूट्यूबर पर दुधमुहे बच्चों का यौन शोषण करने के लिए उकसाने का आरोप है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के अधिकारियों के संज्ञान लिया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्स लाखों लोगों ने वीडियो देखकर कार्रवाई की मांग की है।
यूट्यूब पर युवती का 'कुंवारी बेगम' के नाम से चैनल है। युवती ने यूट्यूब पर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने का वीडियो बनाकर अपलोड किया है। एक्स अकाउंट पर इस वीडियो की शिकायत की गई। वीडियो में युवती बोल रही है कि जिन बच्चों के दांत नहीं है, उनके साथ यौन शोषण किया जाना चाहिए। इसी तरह युवती बच्चों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है।
वह फॉलोअर को इंटरेक्ट कर रही है। फालोअर्स के सवालों का जवाब देती हुई नजर आ रही है। विवाद बढ़ने के बाद युवती ने सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। जब तक युवती ने वीडियो डिलीट किया तब तक, काफी लोगों ने उसे डाउनलोड कर लिया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लाखों लोगों ने की कार्रवाई की मांग
यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद दीपिका भारद्वाज नाम की एक्स यूजर ने सबसे पहले इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद इस पोस्ट को पांच हजार से अधिक लोगों ने रिपोस्ट किया। 911 लोगों ने वीडियो एक्स पर कमेंट कर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एक्स पर इस वीडियो के शाम आठ बजे तक 22 लाख से अधिक लोग देख चुके थे। इसी तहन एक्स अकाउंट पर इसी तरह वीडियो पर देख लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। इस तरह लाखों लोग कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।
एक्स पर इस तरह की शिकायत
दीपिका ने एक्स पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि इस वीडियो में यह लड़की युवाओं बता रही है शिशुओं का यौन शोषण कैसे किया जाए? इसने अपनी प्रोफाइल हटा दी है। उन्हें विश्वास है कि अब भी उसका पता लगाया जा सकता है। इस पर कार्रवाई होगी। इससे पहले कि किसी बच्चे को नुकसान पहुंचाया जाए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी शिकायत पर यूट्यूब ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा लिखा है कि आपत्तिजनक सामग्री की रिपोर्ट का देखा जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।