Move to Jagran APP

Ghaziabad Robbery: दूसरे का पिकअप वाहन अपना बताकर बेचा, बाद में फायरिंग और मारपीट कर वापस लूट लिया

Ghaziabad Robbery News दूसरे का वाहन अपना बताकर बेचा और बाद में मारपीट की और फायरिंग कर इसे लूट भी लिया। गौतमबुद्ध नगर के बलराज ने बताया कि सितंबर 2022 में साबिर से पिकअप (मालवाहक वाहन) का सौदा तय हुआ कि वह 1.12 लाख रुपये देने के बाद उन्हें बाकी किस्त भरनी होंगी। पैसे देकर उन्होंने साबिर से वाहन ले लिया।

By Ayush GangwarEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 10:36 PM (IST)
Hero Image
पुलिस से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई थी।
जागरण संवदादाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Robbery News: दूसरे का वाहन अपना बताकर बेचा और बाद में मारपीट की और फायरिंग कर इसे लूट भी लिया। गौतमबुद्ध नगर के बलराज ने बताया कि सितंबर 2022 में साबिर से पिकअप (मालवाहक वाहन) का सौदा तय हुआ कि वह 1.12 लाख रुपये देने के बाद उन्हें बाकी किस्त भरनी होंगी। पैसे देकर उन्होंने साबिर से वाहन ले लिया।

बाद में पता चला कि वाहन नंदग्राम के अनिल का है। 23 अगस्त को लोहिया नगर के पास उन्होंने वाहन खड़ा किया तो साबिर व अनिल आए और मारपीट कर वाहन ले जाने लगे। विरोध पर साबिर ने उन पर गोली चला दी, जिसमें वह बमुश्किल बचे।

यह भी पढ़ें- UP Crime: साहब...शौकीन ने बेटी की जिंदगी खराब कर दी, फांसी नहीं दिला सकते तो हमें सौंप दें...न्याय कर देंगे

पुलिस ने बरती लापरवाही!

आरोपित वाहन लूटकर फरार हो गए। पुलिस से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी, जिसके बाद थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज की गई।

रिपोर्ट इनपुट- आयुष गंगवार

यह भी पढ़ें- Ghaziabad: छात्रा पर तलवार से वार करने वाला शौकीन दारोगा की पिस्टल लेकर भागा, मुठभेड़ में खाई पुलिस की गोली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।