Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: TET अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों में गुस्सा, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:16 AM (IST)

    गाजियाबाद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से सेवारत शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने भी टीईटी अनिवार्यता का विरोध किया और ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    कलेक्ट्रेट पर टीईटी अनिवार्यता मुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन करते शिक्षक। सौ. शिक्षक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने के आदेश को लेकर शिक्षकों में रोष है। शिक्षक संगठन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के नाम मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री के ज्ञापन सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला महामंत्री कनक सिंह त्यागी ने बताया कि सभी सेवारत शिक्षक जिनकी नियुक्ति चाहे जो भी रही हो, उनके लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है।

    न्यायालय से मांग है सेवारत शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाए। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मनोज त्यागी, अमित यादव, पुष्पेंद्र सिंह, संजय कुमार, धर्मेश जौहर, सन्नी पांचाल, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

    उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

    शिक्षकों का कहना है कि जिनकी सेवा पांच वर्ष से अधिक शेष है उनके लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है। उनको सेवा में रहने के लिए अधिकतम दो वर्ष में टीईटी करना अनिवार्य है। सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाना चाहिए।

    इस मौके पर देवेंद्र कुमार, ललित टाक, बृजपाल सिंह, विपिन, श्वेता शुक्ला, राकेश प्रसाद विनोद कुमार संजीव मीनू शर्मा, सदाकत अली, अनिल पांडे, पवन शर्मा, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।