Move to Jagran APP

Ghaziabad Traffic Advisory: घर से बाहर संभलकर निकलें, आज होंगी 500 से ज्यादा शादियां; सड़कों पर लगेगा भारी जाम

गाजियाबाद सहित देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। अकेले गाजियाबाद में आने वाले 5 महीनों में 5000 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। 12 नवंबर को ही 500 से ज्यादा जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे। रविवार से 500 शादियों के चलते सड़कों पर भारी जाम लगने की संभावना है। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक कर लें।

By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 17 Nov 2024 10:36 AM (IST)
Hero Image
शादियों के बैंड से भारी यातायात जाम से जूझना पड़ेगा। फाइल फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रविवार से शादियां शुरू हो जाएंगी। गाजियाबाद जिले में 12 नवंबर को अबूझ साया था व 500 से अधिक युगल शादी के बंधन में बंधे थे। देवोत्थान के बाद रविवार से शादियों का पहला शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है। बेशक अवकाश का दिन है पर रविवार को घर से संभलकर निकलें। शादियों के बैंड से भारी यातायात जाम से जूझना पड़ेगा।

एक-एक पंडित के पास दो से चार शादियों की बुकिंग

यह बात अलग है कि पुलिस ने यातायात जाम रोकने के इंतजाम किए हैं पर फार्म हाउस, बारात घर व सामुदायिक केंद्रों में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से बाहर वाहनों की कतार लगती है।

शिव शंकर ज्योतिष व वास्तु अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा के अनुसार 17 नवंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली शादियों के लिए एक-एक पंडित के पास दो से चार शादियों में फेरे डलवाने की बुकिंग है।

18 नवंबर को भी हैं सैकड़ों शादियां

कुछ लोगों ने आसपास के गांवों से पंडित का इंतजाम किया है। उनका दावा है कि अगले पांच महीने में पांच हजार से अधिक शादियां संभावित हैं। शादियों की तैयारी जारी हैं।

फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल व बारात घरों की अग्रिम बुकिंग के लिए सिफारिश तक लगवानी पड़ रही हैं। 17 ही नहीं, बल्कि 18 नवंबर को भी सैकड़ों शादियां हैं।

इन मार्गों पर जाने से पहले ले लें यातायात जाम की जानकारी

  • घूकना से मेरठ रोड
  • चौधरी मोड़ से लालकुआं
  • हापुड चुंगी चौराहे से डायमंड फ्लाईओवर ब्रिज होते हुए डीएमई
  • हापुड चुंगी चौराहे से डासना रोड तक
  • मनीपाल अस्पताल से डासना रोड
  • वेव सिटी की ओर जाने वाला मार्ग पर यातायात जाम से जूझना पड़ सकता है।

Vivah Muhurat 2024-2025: इस सीजन में कब-कब होंगी शादियां?

  • नवंबर में इन तिथियों को होंगी शादियां-17 ,18, 23, 25,27, 28 नवंबर
  • दिसंबर में इन तिथियों को होंगी शादियां- 2, 3 , 4, 6, 7, 10 , 11 और 14 दिसंबर
  • जनवरी में इन तिथियों को होंगी शादियां-18 ,19, 20 ,21 ,22, 24, 26 , 27 जनवरी
  • फरवरी में इन तिथियों को होंगी शादियां-3,4,7,8,14 ,15 ,16 18, 20, 21, 23, 25 और 26 फरवरी
  • मार्च में इन तिथियों को होंगी शादियां-1, 2, 3 और 6 मार्च

शादी घर में जेनरेटर चलाने पर होगी कार्रवाई

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर विद्युत निगम की ओर से भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य अभियंता जोन-एक अशोक सुंदरम ने बताया कि वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए शादी घरों में चलने वाले जेनरेटर कार्रवाई की जद में आएंगे। शादी घर संचालकों को बिजली कनेक्शन लेने होंगे।

मुख्य अभियंता ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत सभी शादी घर संचालकों से विद्युत निगम की ओर से अपील की गई है कि वह जेनरेटर का उपयोग न करें। इससे बढ़ रहा वायु प्रदूषण कम होगा। उन्होंने बताया कि स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर कनेक्शन पा सकते हैं। इसके लिए कहीं चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

विद्युत भार कम है तो 20 किलोवाट तक विद्युत भार बढ़वाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org में Consumer Corner के तहत Service Request में जाकर स्वयं बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया 20 किलोवाट से अधिक भार की जरूरत है तो अतिरिक्त भार के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करने पर तत्काल विद्युत भार बढ़ जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।