गाजियाबाद में पुलिस की सामने आई लापरवाही, सीएम योगी के आगमन पर रूट डायवर्ट नहीं होने से लगा लंबा जाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन पर रूट डायवर्जन न होने से शहर में भीषण जाम लग गया। पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोजगार की मांग को लेकर हिरासत में लिया जबकि एक पूर्व पार्षद को नजरबंद कर दिया गया। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर यातायात पुलिस के रूट डायवर्जन नहीं करने के कारण लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से कार से हापुड़ रोड से नेहरूनगर ओवरब्रिज से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम लाया गया।
मुख्यमंत्री का काफिला चलने से पांच मिनट पहले हापुड़ चुंगी चौराहे का यातायात बंद रहा। चौराहे की सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने कलेक्ट्रेट के सामने से सर्विस रोड पर वाहनों काे रोक दिया। रेलवे क्रासिंग रोड का यातायात भी बंद कर दिया गया। इसी तरह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी जाम की स्थिति बनी।
पुलिस कांग्रेसियों को हिरासत में लिया
आज मुख्यमंत्री के गाजियाबाद आगमन के अवसर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस कार्यालय में बैठक चल रही थी। कोतवाली पुलिस ने जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ सैफी, प्रदेश सचिव इमरान मलिक, जिला उपाध्यक्ष हुमायूं मिर्ज़ा सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने कैला भट्टा के पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी को उनके घर में नजरबंद कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।