Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ghaziabad Traffic Diversion: वाहनों के लिए डायवर्जन का पहला दिन आज, घर से संभलकर निकलें

Ghaziabad Traffic Diversion गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गाजियाबाद में आज से दो दिन का ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया है। मेरठ रोड जीटी रोड और गंगनहर रोड पर सुबह छह बजे से मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। डायवर्जन सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार को कार्यक्रम समापन तक रहेगा। इस दौरान बसों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा।

By vinit Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 16 Sep 2024 11:43 AM (IST)
Hero Image
गणेश मूर्ति विसर्जन के चलते डायवर्जन लागू। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।  गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए हिंडन नदी और गंगनहर के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मालवाहक वाहनों के लिए दो दिन के डायवर्जन का पहला दिन आज है। आज सुबह छह बजे से मेरठ रोड, जीटी रोड और गंगनहर रोड पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी।

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक मेरठ रोड पर मुरादनगर की तरफ मालवाहक वाहन बंद रहेंगे। इस रूट के वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से आवाजाही करेंगे।

कब तक लागू रहेगा डायवर्जन?

जीटी रोड पर बॉर्डर से हिंडन पुल के बीच भी भारी और हल्के मालवाहक वाहन नहीं चल सकेंगे। गंगनहर कांवड़ मार्ग पर मेरठ के जानी और मुरादनगर के बीच सभी तरह के मालवाहक वाहन पर रोक लगाई गई है। डायवर्जन सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार को कार्यक्रम समापन तक रहेगा।

ऐसा रहेगा डायवर्जन

  • मेरठ से मोदीनगर-मुरादनगर की तरफ आने वाले सभी तरह के मालवाहक वाहन एवं बसों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर गंतव्य तक जाना होगा। गलती से भी यदि वाहन मोदीनगर तक आए तो उन्हें राज चौपला से हापुड़ रोड की तरफ भेज दिया जाएगा।
  • मोदीनगर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को भी मुरादनगर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को राज चौपला से हापुड़ रोड के जरिए डीएमई या हापुड़ होते हुए गंतव्य तक जाना होगा।
  • राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ की तरफ जाने वाले वाहनों को हापुड़ चुंगी, डायमंड आरओबी होते हुए एनएच-नौ की तरफ भेजा जाएगा।
  • मेरठ में जानी और नानू से गंग नहर कांवड़ मार्ग पर मुरादनगर की तरफ बस एवं सभी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी
  • टीला मोड़ से मुरादनगर की तरफ पाइप लाइन मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) पर दुहाई से उतरकर मेरठ की तरफ जाने वाले वाहनों को ईपीई पर ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस का प्रयोग करते हुए मेरठ की तरफ जाना होगा।
  • भोपुरा बार्डर, सीमापुरी बार्डर की तरफ से सभी तरह के मालवाहक वाहन गाजियाबाद की तरफ नहीं आ पाएंगे। ऐसे वाहन गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-नौ का प्रयोग करते हुए गंतव्य तक जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • ट्रैफिक कंट्रोल रूम-9643322904, 0120-2986100
  • यातायात निरीक्षक द्वितीय-9568739891
  • यातायात निरीक्षक तृतीय-7007847097
  • यातायात निरीक्षक पंचम- 7398000808
  • यातायात निरीक्षक षष्टम-8130674912

सभी श्रेणी के मालवाहक वाहन और बसों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने पर डायवर्जन से राहत दी जाएगी।   - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर