Ghaziabad By-Election: गाजियाबाद शहर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख बदली, जानिए कब पड़ेंगे वोट और रिजल्ट आने की डेट
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव अब 20 नवंबर को होगा मतदान और 23 नवंबर को आएगा परिणाम। जानिए इस सीट पर कितने मतदाता हैं कौन-कौन से प्रत्याशी मैदान में हैं और किन पार्टियों के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के प्रचार की भी पूरी जानकारी।
Ghaziabad By Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने तीन राज्यों की कुछ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीखों में बदलाव किया है। इसमें उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद शहर विधानसभा (Ghaziabad By-Election) सीट के अलावा नौ अन्य विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। पहले ये उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे।
निर्वाचन आयोग के अनुसान, अब चुनाव 20 नवंबर को कराए जाएंगे। वहीं, चुनावों का परिणाम 23 नवंबर को ही आएगा।
गाजियाबाद सीट पर साढ़े 4 लाख से ज्यादा मतदाता
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Ghaziabad Vidhan Sabha Upchunav) में कुल 4.63 लाख मतदाता हैं। इनमें प्रमुख रूप से अनुसूचित वर्ग, मुस्लिम वर्ग, ब्राह्मण वर्ग, वैश्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। दो साल पहले हुए विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) में गाजियाबाद शहर विधानसभा की जनरल सीट पर सपा ने अनुसूचित समाज के विशाल वर्मा को प्रत्याशी बनाया था।गाजियाबाद से 14 प्रत्याशी मैदान में
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने संजीव शर्मा, सपा ने सिंह राज जाटव, बसपा ने पीएन गर्ग को प्रत्याशी बनाया है। असदुद्दीन आवैसी की पार्टी एआईएमआइएम से रवि गौतम, आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी।
इन पार्टियों के उम्मीदवार भी ठोक रहे चुनावी ताल
हिंदुस्थान निर्माण दल से पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवाल, अखिल भारतीय आर्य सभा से सोम प्रताप गहलोत, पब्लिक पालिटिकल पार्टी से वीरेंद्र कुमार।ये भी पढ़ें- UP By-Election: गाजियाबाद में बढ़ेगा सियासी पारा, 6 नवंबर को आएंगे CM योगी; अखिलेश यादव भी करेंगे प्रचार
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सत्यम, विनय कुमार शर्मा, मिथुन जायसवाल, कुलभूषण त्यागी, रुपेश चंद्र, वीके अग्रवाल और शमसेर राणा ने नामांकन किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।