Move to Jagran APP

Ghaziabad Lift Accident: प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में पांचवीं मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट, बच्ची घायल

Ghaziabad Lift Accident दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लिफ्ट गिरने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामले में विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में लिफ्ट गिरने की घटना हुई है। इसमें एक बच्ची घायल हो गई।

By Madan PanchalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sat, 29 Oct 2022 10:34 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad Lift Accident: प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में पांचवीं मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट, बच्ची घायल
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी के टावर सी-16 में शुक्रवार देर रात को लिफ्ट गिरने से 12 साल की बच्ची आन्या घायल हो गई। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने को लेकर थाने में एफआइआर दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी गई है।

जानकारी के अनुसार सोसायटी के सी 16 टावर में लिफ्ट गिरने के कुछ देर बाद ही दूसरे टावर सी-12 में भी लिफ्ट खराब हो गई। इसमें 10 साल का बच्चा फंस गया। दोनों बच्चे घबरा गए।

ट्यूशन पढ़ने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थी आन्या

टावर सी-16 में रहने वाले बृजेश सक्सेना की 12 साल की बेटी आन्या ट्यूशन पढ़ने के लिए 21वें फ्लोर से लिफ्ट में सवार हुई। आन्या ने स्वजन को बताया कि लिफ्ट में जाते ही बटनों ने काम करना बंद कर दिया और गेट बंद हो गए। इसके बाद लिफ्ट 21वीं मंजिल से 15वीं मंजिल पर जाकर झटके से रुकी। फिर आठवीं मंजिल पर अटकी और पांचवीं मंजिल पर झटके से रुककर भूतल पर आ गिरी।

इस दौरान आन्या के घुटने में चोट आई है। चोट लगने के बाद बच्ची घबरा गई और रोने लगी। टावर सी-12 में लिफ्ट में फंसे बच्चे की मां नेहा ने बताया कि उनका बेटा 12वीं मंजिल से लिफ्ट में सवार हुआ जो खराब हो गई और 11वीं मंजिल पर जाकर अटक गई। उनका बेटा आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। गार्ड और लिफ्ट स्टाफ ने गेट तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। दोनों बच्चों के स्वजन ने थाने में तहरीर दी है।

लिफ्ट एक्ट जरूरी

आरडब्ल्यूए फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल सेवानिवृत्त तेजेंद्र पाल त्यागी का कहना है कि लिफ्ट एक्ट बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने सरकार को पत्र भेजकर कई बार एक्ट बनाने की मांग की है लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। एजेंसी की जिम्मेदारी है कि वह वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखे। यदि लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है और घटनाएं हो रही हैं तो एफआइआर करानी चाहिए।

लिफ्ट में फंसने की घटनाएं

  • 15 अक्तूबर : प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में लिफ्ट बंद होने पर आधे घंटे तक तीन लोग फंसे रहे।
  • 06 सितंबर : राजनगर एक्सटेंशन की आफिसर सिटी सोसायटी में लिफ्ट खराब होने से पिता पुत्र करीब आधे घंटे तक फंसे रहे।
  • 01 अगस्त : इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विष्टा सोसायटी में आधे घंटे तक बुजुर्ग दंपती फंसे रहे।
  • 20 अप्रैल : आफिसर सिटी सोसायटी में डिलीवरी ब्वाय लिफ्ट के अंदर आधे घंटे तक फंसा रहा।
Delhi Lift Accident: दिल्ली में निर्माणाधीन चार मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, पिता की मौत; बेटे की हालत गंभीर

Ghaziabad News: प्रतीक ग्रैंड सिटी के लिफ्ट में फिर फंसे 5 लोग, पहले की घटना से नहीं लिया कोई सबक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।