Move to Jagran APP

उम्र पूरी कर चुके सरकारी और अर्धसरकारी वाहन होंगे स्क्रैप, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में DM ने दिए निर्देश

गाजियाबाद कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संचालन की मियाद पूरी कर चुके 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल चालित सरकारी व अर्द्धसरकारी विभागों वाहनों को स्क्रैप कराएं।

By Vivek TyagiEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 31 Oct 2023 03:23 PM (IST)
Hero Image
उम्र पूरी कर चुके सरकारी व अर्द्धसरकारी वाहन होंगे स्क्रैप।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संचालन की मियाद पूरी कर चुके 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल चालित सरकारी व अर्द्धसरकारी विभागों वाहनों को स्क्रैप कराएं।

इस साल सड़क हादसे में घायल होने वालों का बढ़ा आंकड़ा

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह में पिछले वर्ष के सितंबर माह के मुकाबले ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि मृतकों की संख्या में कमी आई है। उपरोक्त समयावधि में वर्ष 2022 में 34 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष 30 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वर्ष सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ा है।

शैक्षिक संस्थानों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

डीएम ने जीडीए, नगर निगम, एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी व सड़क निर्माण करने वाली अन्य संस्थानों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी सुधार करें। सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपसी सामजस्य बैठाकर जिले में चिह्नित ब्लैक स्पाट में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई करें। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूलों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करें।

यह भी पढ़ें: NAT परीक्षा में गौतमबुद्ध नगर के छात्रों का दबदबा, हासिल किया पहला स्थान; 49.90% बच्चों के 90 फीसदी अंक

आश्रितों को दी जाती है 50 हजार रुपये मुआवजा राशि

सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों दो लाख व घालयों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि दी जाती है। दुर्घटना के दिन से छह माह में प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर बीमा कपंनियों से मुआवजा राशि दिलवाई जाती है।

बैठक में एसीपी ट्रैफिक रितेश त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामराजा, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विकास कुमार सिंह, जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: AAP नेता राघव चड्ढा ने किया फोन हैक करने का दावा, आईफोन की ओर से आया सिक्योरिटी अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।