गाजियाबाद की सोसायटी में आठवीं मंजिल से गिरकर जिम ट्रेनर की मौत, आवाज सुनकर दौड़े गार्ड
Ghaziabad News गाजियाबाद में दो दुखद घटनाएं सामने आई हैं। क्रॉसिंग रिपब्लिक की सेवियर ग्रीनाइल सोसायटी में एक जिम ट्रेनर की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई जबकि कौशांबी थाना क्षेत्र की नील पदम कुंज सोसायटी में एक 20 वर्षीय घरेलू सहायिका ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गाजियाबाद पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की सेवियर ग्रीनाइल सोसायटी में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से गिरकर जिम ट्रेनर विकास (30 वर्ष) की मौत हो गई। सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने आवाज सुनकर देखा तब विकास के गिरने का पता चला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया।
मोदीनगर के बेगमाबाद का रहने वाला था विकास
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के मुताबिक मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में एक युवक की गिरने से मौत हो गई है। मृतक विकास क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जिम में ट्रेनर था और सेवियर सोसायटी की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में राज शर्मा एवं दो अन्य युवकों के साथ शेयरिंग में रहता था। विकास मूल रूप से मोदीनगर के बेगमाबाद का रहने वाला था।नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फ्लैट में साथ में रहने वाले तीनों युवकों ने वताया कि साढ़े 12 बजे गार्ड ने आकर घंटी बजाई तब उन्हें घटना का पता चला। उस दौरान सभी सोए हुए थे। वहीं परिजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।घरेलू सहायिका ने नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
उधर, कौशांबी थाना क्षेत्र की नील पदम कुंज सोसायटी में बिल्डिंग की नौंवी मंजिल से 20 वर्षीय घरेलू सहायिका ने छलांग लगा दी। युवती को अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने दावा किया कि घरेलू कलह के चलते युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया है।पुलिस के मुताबिक दिग्विजय परिवार के साथ वैशाली की बुद्ध विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। वह मूल रूप से गांव मोहकमगंज, थाना संधना जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी मोहिनी वैशाली की नील पदम कुंज सोसायटी के कई फ्लैटों में घरेलू सहायिका का काम करती थी। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार को सोसायटी में काम करने गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।