Ghaziabad Accident: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, ऐसे बची दोनों युवकों की जान
Ghaziabad Car Accident News गाजियाबाद के विजय नगर में एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार में बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। पुलिस ने दोनों युवकों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। बिजली का खंबा टूटने से विद्युत निगम ने पुलिस से शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रविवार देर रात विजय नगर में गौशाला पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ग्रांड नियोस कार बिजली के खंबे से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार में बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। हादसे में बिजली का खंबा टूट गया है।
पुलिस के मुताबिक, चांदमारी झुग्गी झोंपड़ी की तरफ से तेज रफ्तार कार रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे गौशाली पुलिस चौकी तरफ जाते हुए अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। कार में प्रताप विहार निवासी युवक मानस और राहुल बैठे हुए थे।
पुलिस का कहना है कि दोनों युवक एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। दोनों युवक नशे में लग रहे थे। पुलिस ने दोनों केा मेडिकल के लिए भेजा है। बिजली का खंबा टूटने से विद्युत निगम ने पुलिस से शिकायत की है। इससे प्रताप विहार के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
अभी यह अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।