Ghaziabad: इनकम टैक्स विभाग की कार से निकली हिस्ट्रीशीटर के भाई की बारात, नीली बत्ती के साथ बज रहा हूटर
विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में रविवार को थाने के हिस्ट्रीशीटर की बारात एक दिल्ली नंबर की कार में निकली। इस कार पर नीली बत्ती लगी थी और आयकर विभाग की प्लेट लगी होने के साथ भारत सरकार लिखा हुआ था।
By Ashutosh GuptaEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 03 Oct 2022 10:53 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में रविवार को थाने के हिस्ट्रीशीटर की बारात एक दिल्ली नंबर की कार में निकली। इस कार पर नीली बत्ती लगी थी और आयकर विभाग की प्लेट लगी होने के साथ भारत सरकार लिखा हुआ था। इस कार में बारात निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
बारात के दौरान कार में हूटर भी बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार मालिक को तस्दीक करने में जुट गई है।प्रताप विहार की चरन सिंह कालोनी के जहीर मलिक के बेटे समीर मलिक का रविवार को निकाह था। उसकी बारात टीला मोड के ग्राम पसौंडा में गई थी।
कार का बज रहा है हूटर
विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि समीर का भाई रिजवान विजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार का हूटर बज रहा है और नीली बत्ती जल रही है। रिजवान का भाई स्कूल संचालक बताया गया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Ram Lila: लालकिले से तीर चलाकर रावण का वध करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु, केजरीवाल-प्रभाष भी होंगे मौजूद
बताया गया है कि कार रिजवान के किसी परिचित की थी जो शादी में आया था। कार पर फूल लगाकर समीर को बैठा दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।