Ghaziabad Accident: खराब खड़े ट्रक में घुसी होंडा सिटी कार, एयरबैग खुलने से बची युवक की जान
गनीमत रही कि कार ट्रक में लदे पाइपों से नहीं टकराई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा पेट्रोल पंप के उपर हुआ। जिस जगह हादसा हुआ वहां फ्लाइओवर पर वाहन उपर की तरफ चढ़ते हैं। इससे ट्रक में लदे पाइप उंचे हो गए जिससे कार ट्रक के निचले हिस्से में घुसी। यही हादसा सड़क पर होता तो कार में पाइप घुस सकते थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 29 Nov 2023 02:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मंगलवार देर रात पुराना बस अड्डा फ्लाइओवर पर पाइप से लदे ट्रक में होंडा सिटी कार घुस गई। कार टकराते ही आगे के एयरबैग खुलने से युवक की जान बच गई। हालांकि हादसे में युवक घायल हुआ है। पुलिन ने उसे जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पीछे से ट्रक में घुसी तेजी रफ्तार कार
हापुड़ चुंगी से ठाकुरद्वारा की ओर जाने वाली लेन पर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे पुराने बस अड्डा चौराहा फ्लाइओवर पर पाइप से लदा ट्रक खराब खड़ा हुआ था। चालक और क्लीनर ट्रक की खराबी को देख रहे थे तभी पीछे से तेजी से आई तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ट्रक में घुस गई।कार ट्रक के पीछे निचले हिस्से में घुसी। टक्कर लगते ही कार के चालक की तरफ का एयरबैग खुल गया। पुलिस के मुताबिक कार में पटेल नगर निवासी नमन सवार था। हादसे में नमन के कई जगह चोट आई हैं।
गनीमत रही कि कार ट्रक में लदे पाइपों से नहीं टकराई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा पेट्रोल पंप के उपर हुआ। जिस जगह हादसा हुआ वहां फ्लाइओवर पर वाहन उपर की तरफ चढ़ते हैं। इससे ट्रक में लदे पाइप उंचे हो गए, जिससे कार ट्रक के निचले हिस्से में घुसी। यही हादसा सड़क पर होता तो कार में पाइप घुस सकते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।