गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस की टक्कर से कार सवार 2 बच्चे सहित 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक एनएच-9 पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना है जिसमें 2 पुरुष 2 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक थाना विजय नगर और टिगरी के बीच एक्सप्रेस-वे पर बस और कार में भिड़ंत हो गई।
हादसे के वक्त खाली थी बस
घायलों को नोएडा के अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में घायल एक पुरुष व बच्चों को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें 38 वर्षीय धर्मेंद्र और आठ वर्षीय कार्तिक शामिल है। दोनों की हालत स्थिर है। घटना की जानकारी होने के बाद गौतमबुद्धनगर के सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा ने व्यवस्था के लिए डिप्टी सीएमओ डा. चंदन सोनी को मौके पर अस्पताल भेजा है। डिप्टी सीएमओ डा. चंदन का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर है। दोनों से हादसे के संबंध में पूछताछ जारी है। दोनों घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है।सीएम योगी ने जताया दुख
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।#UPCM @myogiadityanath ने जनपद गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घायलों को…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 11, 2023
VIDEO: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, रॉन्ग साइड आ रही बस और वैन की टक्कर में 6 लोगों की मौत
विजय नगर थाना क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास मंगलवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। यहां रॉन्ग साइड आ रही बस और कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत pic.twitter.com/Mi82P5Mmh9
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) July 11, 2023