मतदान के दिन होगी बारिश या मौसम देगा लोगों का साथ, पढ़िये- आइएमडी की ताजा भविष्यवाणी
नोएडा ग्रेटर नोएडा साहिबाबाद गाजियाबाद और हापुड़ में विधानसभा चुनाव के यज्ञ में आहुति डालने के लिए मतदाताओं में सुबह से ही गजब का उत्साह दिख रहा है। मतदान के दिन बृहस्पतिवार को बारिश की आशंका जताई गई थी लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में मौसम भी साथ दे रहा है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 08:59 AM (IST)
नई दिल्ली/गुरुग्राम/नोएडा, आनलाइन डेस्क। दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद और हापुड़ में विधानसभा चुनाव के यज्ञ में आहुति डालने के लिए मतदाताओं में सुबह से ही गजब का उत्साह दिख रहा है। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड़ में तकरीबन सभी बूथों पर कतार लगनी शुरू हो गई है। हर मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए पहले मतदान करना चाहता हैं। ड्यूटी पर जाने से पहले ही लोग अपना मताधिकार का प्रयोग भी कर रहे हैं। आइये हम यहां पर बता रहे हैं कि मतदान वाले दिन यानी बृहस्पतिवार को कैसा मौसम रहेगा।
- गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और गाजियाबाद की इन सीटों पर हो रहा मतदान
- नोएडा
- दादरी
- जेवर
- हापुड़
- गढ़मुक्तेश्वर
- धौलाना
- मुरादनगर
- गाजियाबाद
- मोदीनगर
- लोनी
- साहिबाबाद
दिल्ली-एनसीआर में मतदान शुरू होने से 24 घंटे पहले जोरदार बारिश हुई थी। मतदान के दिन पर बृहस्पतिवार को भी बारिश की आशंका जताई गई थी, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में मौसम भी साथ दे रहा है। बृहस्पतिवार को सुबह आसमान साफ रहा। मतदान शुरू होने से पहले कुछ धुंध थी, जो छट रही है। धूप निकलनी शुरू हो गई है और दिनभर आसमान साफ ही रहेगा। बीच-बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है।
उधर, भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और सोनीपत समेत एनसीआर के शहरों में अब अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। कभी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो कभी आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम में उतार-चढ़ाव तभी होगा, जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।