दहेज में मांग रहा था 2 लाख, न मिले तो पति ने अपना ये तरीका; राज खुलने पर पत्नी के उड़ गए होश
Ghaziabad News गाजियाबाद के मुरादनगर में एक हैरान करने वाला मामला पुलिस थाने पहुंचा है। दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी के आधार कार्ड से ही लोन ले लिया। इसके बारे में जब पत्नी को पता चला तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
संवाद सहयोगी, जागरण, मुरादनगर (गाजियाबाद)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दूसरा तरीका निकाला और पत्नी के नाम पर 50 हजार रुपये हासिल कर लिए। वहीं, युवक की इस हरकत से हर कोई हैरान रह गया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं, पुलिस ने पीड़ित पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है।
यह है मामला
थाना क्षेत्र की नूरगंज कॉलोनी में दो लाख रुपये मायके से न लाने पर पति द्वारा पत्नी की आईडी से 50 हजार रुपये का लोन लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।दो वर्ष पहले हुआ था निकाह
बता दें कि नगर की सहबिस्वा कॉलोनी में रहने वाली रजिया का निकाह दो वर्ष पूर्व नूरगंज कॉलोनी के युवक के साथ हुआ था। विवाहिता के अनुसार, निकाह के बाद से ही पति व उसके परिवार के लोग उनसे दो लाख रुपये मायके लाने के लिए दबाव बनाते हुए आ रहे हैं।
दहेज को लेकर करते हैं गाली-गलौज
पीड़िता के अनुसार, दहेज के मुद्दे पर पति व अन्य लोग उनके साथ कई बार मारपीट व गाली-गलौज भी कर चुके हैं। कुछ दिन पूर्व विवाहिता को बैंक से एक नोटिस मिला, जिसमें उनसे 50 हजार रुपये के लोन की किश्त जमा करने के लिए कहा गया था, जबकि महिला ने कभी भी किसी बैंक से लोन नहीं लिया है।महिला ने शिकायत करके कार्रवाई की मांग की
वहीं, बैंक से पूछताछ करने पर पता चला कि पति ने उनका आधार व अन्य कागजों का इस्तेमाल करके बैंक लोन लिया है। महिला ने थाने पहुंच कर अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही इस संबंध में थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- संभल हिंसा के 24 घंटे: पुलिस हिरासत में 21 लोग, इंटरनेट सेवा और स्कूल बंद; रात भर डटे रहे डीआईजी-डीएम और एसपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।