Kanwar Yatra 2024: एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाली लेन में वाहनों का प्रवेश बंद, वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे वाहन
Kanwar Yatra 2024 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन में सामान्य वाहनों का डासना और क्रासिंग कट के पास से प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब वाहन केवल वैकल्पिक मार्ग से ही दिल्ली जा सकेंगे। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होगी। पढ़िए आखिर पूरा अपडेट क्या है?
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Kanwar Yatra 2024 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जाने वाली लेन में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण सामान्य वाहनों का इस लेन में डासना और क्रासिंग कट के पास से प्रवेश बंद कर दिया गया है।
अब ऐसे में दिल्ली जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वाहन चालक अब एनएच-9 सहित अन्य वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली जा सकेंगे।एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों की संख्या डीएमई पर बढ़ गई है, ऐसे में हल्के वाहनों को भी मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन में एंट्री नहीं दी जा रही है।
गाजियाबाद में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया
मेरठ पुलिस द्वारा डीएमई पर दिल्ली जाने वाली लेन में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद गाजियाबाद में भी इस लेन पर वाहनों के प्रवेश के लिए बने डासना और क्रासिंग कट पर गाजियाबाद में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।यह भी पढ़ें- Weather Update: येलो अलर्ट के बीच फिर पड़ा 'सूखा', नहीं हुई वर्षा; शुक्रवार को फिर बरसेंगे बादल
दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली लेन पर वाहनों को जाने दिया जा रहा है। कांवड़ियों की संख्या कम होने के बाद दिल्ली वाली लेन पर वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा।यह भी पढ़ें- Expressway पर लेन तोड़ने पर चालान, सीट बेल्ट न लगाने पर भी होगी जेब ढीली; नियमों में होने वाला है बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।