गाजियाबाद कचहरी में लाठीचार्ज के विरोध में आज वकील हड़ताल पर, हंगामे के आसार को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
धोखाधड़ी के आरोपितों की जमानत पर जल्दी सुनवाई करने या किसी दूसरी कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की मांग को लेकर गत मंगलवार को जिला जज और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में गाजियाबाद के अधिवक्ताओं में रोष है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने चार नवंबर को प्रदेश भर के अधिवक्ताओं से हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। धोखाधड़ी के आरोपितों की जमानत पर जल्दी सुनवाई करने या किसी दूसरी कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की मांग को लेकर गत मंगलवार को जिला जज और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में गाजियाबाद के अधिवक्ताओं में रोष है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ के आह्वान पर गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।
कचहरी में हंगामा होने के पूरे आसार
गाजियाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार को आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी व मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा।
सोमवार को कचहरी में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। इसके चलते पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। वहीं यूपी बार काउंसिल द्वारा गठित समिति भी मामले की जांच के लिए सोमवार को ही गाजियाबाद आएगी और जांच कर आख्या यूपी बार काउंसिल को सौंपेगी।
बनाई जाएगी आंदोलन की रणनीति
इसी दिन अधिवक्ता गाजियाबाद कचहरी में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। वहीं अधिवक्ताओं के वाट्सएप ग्रुप पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहने, जज व पुलिसवालों पर कार्रवाई न होने के हड़ताल करने जैसे संदेश अधिवक्ताओं द्वारा भेजे जा रहे हैं। वकीलों और जज में हुई नोकझोंक का मामला तूल पकड़ेगा। लाठीचार्ज से अधिवक्ताओं में गुस्से का गुबार भरा है जो चार नवंबर को फट सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।