Move to Jagran APP

हापुड़ रोड और मोदीनगर में वकीलों ने दूसरे दिन किया रोड जाम, कई रूट डायवर्ट; परेशान रहे लोग

हापुड़ रोड पर वकीलों के प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा इस दौरान पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए। मोदीनगर में भी वकीलों ने तहसील के सामने सड़क जाम कर दिया। वकील जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वकीलों ने जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा की।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
मोदीनगर और गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर वकीलों
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला जज और वीकीलों के बीच 29 अक्टूबर को हुई नोकझोंक के बाद वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई की मांग पर अड़े वकीलों ने आज लगातार दूसरे दिन सड़क जाम किया।

हापुड़ रोड पर वकीलों ने प्रदर्शन शुरू किया

लगातार दूसरे दिन कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर वकीलों ने अपना प्रदर्शन किया। वकीलों ने सर्विस रोड को भी बंद कर दिया है। इससे लोगों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने कई इंतजाम किए हुए थे।

पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया

पुलिस ने ट्रैफिक रोके जाने से पहले ही आज यातायात दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया था। आरडीसी, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी, हापुड़ तिराहा और अंबेडकर रोड पर वाहन चालक जाम से जूझ रहे हैं।

जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा

वकीलों ने आज जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा की हुई है। कचहरी के सामने पुराना बस अड्डा और हापुड़ चुंगी के बीच यातायात फिलहाल बंद है।

मोदीनगर में वकीलों ने की सड़क जाम

गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने मोदीनगर में तहसील के सामने सड़क जाम कर दी। वकील सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकील जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।