UP News: वकीलों की हड़ताल जारी, 16 नवंबर को होगी बड़ी बैठक; पढ़ें क्या हैं प्रमुख मांगें
Ghaziabad News गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। बृहस्पतिवार को भी कचहरी में वकीलों ने हड़ताल रख धरना जारी रखा। बार एसोसिएशन ने तहसील बार संघों से रजिस्ट्री बंद करने की मांग की है। 16 नवंबर को दिल्ली पंजाब हरियाणा और प्रदेश के अन्य जनपदों के वकीलों के साथ बैठक होगी। आगे पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। बृहस्पतिवार को भी कचहरी में वकीलों ने हड़ताल रख धरना जारी रखा।
कचहरी में 16 नवंबर को होगी बड़ी बैठक
बार एसोसिएशन ने तहसील बार संघों से रजिस्ट्री बंद करने की मांग की है। कचहरी में 16 नवंबर को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और प्रदेश के अन्य जनपदों के वकीलों के साथ बैठक आयोजित की गई है। बार एसोसिएशन का दावा है कि कचहरी में पहली बार दूसरे राज्यों के वकील समर्थन देने आ रहे हैं।
बैठक में होगी अहम चर्चा
बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि उनका आंदाेलन आगामी कुछ दिन जारी रहेगा। इसलिए अधिवक्ता शुक्रवार को भी कार्य नहीं करेंगे। कचहरी में शनिवार को दूसरे राज्यों और यूपी की अन्य बार एसोसिएशन के साथ होने वाली बैठक पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी।यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट को शुक्रिया... लेकिन SC जाने की तैयारी, इरफान के मामले में क्या है सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की रणनीति?
बैठक को किस तरह सफल बनाया जाए। इसकी तैयारियों पर भी चर्चा होगी। गाजियाबाद के वकीलों को समर्थन देने के लिए दूसरी बार एसोसिएशनों का आभार भी जताया गया। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक, तहसील बार संघों ने रजिस्ट्री का काम शुरू कर दिया है। तहसील बार से अपील की गई है कि वह रजिस्ट्री का काम बंद कर दें।
कचहरी में 16 दिन से नहीं हुआ काम
कचहरी में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। अधिवक्ताओं ने 29 अक्टूबर के बाद से ही काम बंद किया हुआ है। अधिवक्ताओं की मांग है कि जिला जज को बर्खास्त किया जाए। वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।