Move to Jagran APP

UP News: वकीलों ने हापुड़ रोड पर लगाया जाम, ट्रैफिक डायवर्ट; जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं अधिवक्ता

Hapur News गाजियाबाद में वकीलों का आंदोलन जारी है। आज यानी सोमवार को वकीलों ने दोपहर को हापुड़ रोड जाम कर दिया। दरअसल वकील जिला जज को बर्खास्त व लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वकीलों पर 29 अक्टूबर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया था। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 11 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ रोड को वकीलों ने जाम जाम कर दिया। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिला जज कोर्ट में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर जाम लगा दिया है। वकील जिला जज को बर्खास्त करने और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकीलों की हुई बैठक में सोमवार से प्रतिदिन दो घंटे के लिए एक रोड जाम करने का निर्णय लिया गया था। इसी निर्णय के तहत आज वकील सड़क पर बैठ गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ चुंगी और पुराने बस अड्डे से वाहनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया है। 

वकीलों ने कविनगर वाली सर्विस रोड भी ब्लॉक कर दी है। एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि हापुड़ चुंगी, पुराने बस अड्डे और नए बस अड्डे से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।

कचहरी में चल रहा है वकीलों का आंदोलन

आंदोलन तेज करने के लिए बार एसोसिएशन ने व्यापारियों, उद्यमियों समेत दूसरे जिलों की बार एसोसिएशन से सहयोग मांगा है। लाठीचार्ज की घटना के बाद दीवाली की छुट्टियों के चलते कोर्ट बंद थी। चार नवंबर से कोर्ट खुलने के दिन से वकील हड़ताल पर चले गए। कचहरी में ही वकीलों का धरना चल रहा है।

लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वकील जिला जज को बर्खास्त करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। आठ नवंबर को कचहरी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकीलों की हुई बैठक में तय किया गया कि इन सभी जिलों में वकीलों की मांग माने जाने तक हड़ताल रहेगी।

बैठक में लिया गया था अहम निर्णय

वहीं, बैठक में ही तय किया गया कि वकील 11 नवंबर से प्रतिदिन दो घंटे अपने जिलों में एक सड़क जाम करेंगे। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक, सोमवार को कचहरी के सामने हापुड़ रोड जाम करेंगे।

16 नवंबर को होने वाली बैठक में बड़ी संख्या में जुटेंगे वकील

इसके अलावा वकील 16 नवंबर को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पूरे यूपी के वकीलों की गाजियाबाद में होने वाली बैठक की तैयारी में जुट गए हैं। बार सचिव अमित नेहरा का कहना है कि 16 नवंबर को होने वाली बैठक में बड़ी संख्या में वकीलों के आने की उम्मीद है। जिलाधिकारी को भी बैठक की सूचना भेज दी गई है।

अहम बैठक में मौजूद रहे 22 जिलों के वकील

बता दें कि 22 जिलों के वकीलों की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें तय किया कि हाइकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के सभी अधिकार आंदोलन जारी रहने तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद को दिए गए हैं। अब गाजियाबाद से ही पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों के आंदोलन से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो आज बनेंगे देश के नए चीफ जस्टिस; कई बड़े मामलों का कर चुके हैं निपटारा

इन सभी जिलों के वकील हुए थे शामिल

बताया गया कि करीब तीन घंटे चली इस बैठक में गाजियाबाद समेत बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हापुड़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, अमरेहा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद समेत 22 जिलों के वकील मौजूद रहे थे।

यह भी पढ़ें- 'सपा अपराधी, दुष्कर्मी और माफिया का प्रोडक्शन हाउस', उपचुनाव प्रचार की रैल‍ी सीएम योगी का वार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।