UP News: वकीलों ने हापुड़ रोड पर लगाया जाम, ट्रैफिक डायवर्ट; जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं अधिवक्ता
Hapur News गाजियाबाद में वकीलों का आंदोलन जारी है। आज यानी सोमवार को वकीलों ने दोपहर को हापुड़ रोड जाम कर दिया। दरअसल वकील जिला जज को बर्खास्त व लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वकीलों पर 29 अक्टूबर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया था। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिला जज कोर्ट में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर जाम लगा दिया है। वकील जिला जज को बर्खास्त करने और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकीलों की हुई बैठक में सोमवार से प्रतिदिन दो घंटे के लिए एक रोड जाम करने का निर्णय लिया गया था। इसी निर्णय के तहत आज वकील सड़क पर बैठ गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ चुंगी और पुराने बस अड्डे से वाहनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया है।
वकीलों ने कविनगर वाली सर्विस रोड भी ब्लॉक कर दी है। एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि हापुड़ चुंगी, पुराने बस अड्डे और नए बस अड्डे से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।
कचहरी में चल रहा है वकीलों का आंदोलन
आंदोलन तेज करने के लिए बार एसोसिएशन ने व्यापारियों, उद्यमियों समेत दूसरे जिलों की बार एसोसिएशन से सहयोग मांगा है। लाठीचार्ज की घटना के बाद दीवाली की छुट्टियों के चलते कोर्ट बंद थी। चार नवंबर से कोर्ट खुलने के दिन से वकील हड़ताल पर चले गए। कचहरी में ही वकीलों का धरना चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।